

जिला प्रतिनिधि:- बी.चौहान, रायगढ़
रायगढ़ :रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन की स्थिति कुछ खास अच्छी नही है ।एक भी मल्टी विलेज स्किम पुरी नही हुयी है।इन कामो का निरिक्षण करने शनिवार को जेजेएम के प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ला रायगढ़ पहु़चे थे ।उन्होने तमनार मे तमनार मे मल्टीविलेज स्कीम का जायजा लिया।रायगढ़ जिले मे जल जीवन मिशन के कामो मे तेजी लाने के लिये लगातार निरिक्षण किया जा रहा है।कयी जगहों पर ठेकेदारों ने काम धिमा कर दिया है ।गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे रहे हैं।शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य जलजीवन मिशन के प्रबंध संचालक जिते़द्र शुक्ला रायगढ़ पहुंचे थे ।
उन्होने तमनार विकासखंड में संचालित मल्टी विलेज स्किम और सिंगल विलेज स्किम परियैजनाओं का निरिक्षण किया ।इस दौरान उन्होने परियैजनाओं की प्रगति ,गुणवत्ता,एव़ क्रयान्वयन की समिक्षा की उन्होने कार्य स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण एवं संयोजन कार्यों को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण किया जाय और कार्यों की गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की कमी न रहे। इस दौरान प्रभारी ईई केपीएस कंवर सहित अन्य अधिकारी ,तकनीकि दल एवं ठेकेदार उपस्थित रहे। 
जिले में चार मल्टी विलेज स्कीम है।इनमे से एक भी पुरी नही हो सकी है।सिंगल विलेज स्किम मे कयी गाव ऐसे हैं जहां जलस्रोत ही नही हैं।अभी भी 900 काम अधुरे हैं।कयी ठेकेदारों के एग्रीमेंट निरस्त किये जा चुके हैं ।एमडी जितेंद्र शुक्ला ने काम की गति बढाने के निर्देश दिये हैं।निरिक्षण के दौरान जरुरी सुझाव भी दिये है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










