
गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क:छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी हनुमानजी की प्रतिमा रायगढ़ मे स्थापित होगी!योगाभ्यास,खेलकूद,वाचवाटर,पांचपगोड़ा और केंटिन जैसी सुविधाओं से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगा नया अनुभव।

जिला प्रतिनिधि- बी. चौहान, रायगढ़
रायगढ़:- वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक और आस्था का केंद्र गजमार पहाड़ी स्थित हनुमान धाम अब आधुनिक स्वरुप मे इकोपार्क और इकोटूरिज्म स्थल के रुप मे विकसित होगा ।वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज आठ करोड़ की लागत से होने वाले विकास एवं सौंदर्यी करण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होने पूजाअर्चना कर पवनसुत हनुमान जी से प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृधि की कामना की।इस प्रोजेक्ट के तहत गजमार पहाडी पर योगा प्लेटफार्म वाचवाटर पांचपगोड़ा बच्चों के लिये खेल परिसर कैंटिन और इकोपार्क जैसी सुविधायें विकसित की जायेगी।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यह कार्य केवल धार्मिक स्थल का जिर्णोद्धार ही नही बल्की रायगढ़ के सांस्कृतिक समाजिक और पर्यटन विकास की दिशा मे एक बड़ा कदम है।उन्होने कहा कि गजमार पहाडी रायगढ़ की शान है।यह स्थल शहर के बीच इतनी उंचाई और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है ।इसके विकास से रायगढ़ पर्यटन मानचित्र पर नयी पहचान बनायेगा। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमारा लगातार प्रयास है कि आपके जीवन मे शिक्षा, स्वास्थ्य ,खेल,रोजगार,और पर्यटन की सुविधाओं से सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।उन्होने बताया कि रायगढ़ जिले में युवा बहनों के लिये नव गुरुकूल योजना शुरु की है इसमे प्रवेश लेकर छात्रा दो वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्किल डेवलप कर सकते हैं ।जिससे उन्हें अच्छा रोजगार मिले ।उन्होने युवाओं से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है।
रायगढ़ नगरनिगम के महापौर श्री जयवर्धन चौहान ने कहा कि लंबे समय से लोगों की मांग थी कि पहाड़मंदिर का जिर्णोद्धार हो,जिसकाशुभारंभ वित्तमंत्री श्री चौधरी के प्रयासों से आज संभव हो पाया है।महापौर ने कहा कि रायगढ़ में स्वस्थ्य,खेल,शिक्षा,संगीत सहित हर क्षेत्र मे विकास की सौगात मिल रही है।उन्होने इकोपार्क विकास को स्थानिय जनसुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहल बताया।गजमार पहाड़ मंदिर विकास योजना की जानकारी देते हुये डीएफो श्री अविंद पीएम ने कहा कि विभागिय मार्गदर्शन और सुब्यवस्थित योजना के तहत पहाड़ी को नया स्वरुप दिया जायेगा।उन्होने बताया कि श्रद्धालु एवं पर्यटक आसानी से उपर तक पहुच सकें,इसके लिये विशेष ब्यवस्था की जा रही है।
साथ ही पहाड़ी की चोटी पर वाचवाटर ,योगाप्लेटफार्म ,कैंटिन, इकोपार्क,बच्चों के लिये खेल स्थल तथा पाच पगोडा का निर्माण किया जायेगा।इन सभी सुविधाओं के विकसित हो जाने पर गजमार पहाड़ी न केवल धार्मिक स्थल के रुप मे बल्की पर्यटन और स्वास्थ्य गतिविधियों के दृष्टिकोंण से भी एक आकर्षक गंतब्य बन जायेगा।
वित्तमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि गजमार पहाडी की विकास कार्य पुरी इमानदारी और गुंणवत्ता से किये जायेंगे ।उन्होने जन सहयोग से हनुमान जी की भब्य मुर्ति निर्माण की भी घोषणा की और ब्क्तीगत रुप से पाच लाख रुपये का योगदान का संकल्प लिया।साथ ही बालसमुंद तलाब का सौदर्यीकरण ,सडकनिर्माण ,पार्किंग सुविधा और रिंग रोड जैसे प्रस्तावित कार्यों की भी जानकारी दी ।उन्होने कार्क्रम के दौरान स्वयं अपने हाथों से भक्तजनों को प्रसाद वितरण भी किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










