
बेनेगांव एवं खुरसुड़ में किसानों को जैविक दवाई बनाना सिखाया गया।

जिला प्रतिनिधि-महेंद्र गनवीर, बालाघाट
किरनापुर:- राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । इसी कड़ी में आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं। को कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन नियुक्त कर उन्हें जैविक खाद, जैविक कीटनाशक एवं जैविक दवाईयां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। आजीविका मिशन की इन प्रशिक्षित कृषि सखी दीदियों द्वारा किसानों से सम्पर्क कर उन्हें जैविक कीटनाशक एवं दवाई बनाना सिखाया जा रहा है।
किरनापुर विकासखंड के ग्राम बेनेगांव की कृषि सखी दीदी सुनीता सिहोरे ने किसानों को अग्नि शस्त्र बनाकर दिखाया और इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम खुरसुड़ में कृषि सखी दीदी द्वारा महिलाओं को जीवामृत बनाना सिखाया गया। खुरसुड़ में महिलाओं को बताया गया कि जीवामृत का उपयोग घरों की बाड़ी में लगी सब्जियों के पौधों में करें। इससे सब्जियों का अधिक उत्पादन मिलेगा।
” ग्रामीण क्षमता न्यूज” यूट्यूब पर सर्च करें व न्यूज वीडियो अवश्य देखें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें