
ग्राम पंचायत नवेगांव -3 पोला उत्सव धूम धाम के साथ आयोजन

जिला प्रतिनिधि-अशोक माहुले, बालाघाट
खैरलांजी:-ग्राम पंचायत नवेगांव -3 पोला उत्सव धूम धाम के साथ आयोजित किया गया जिसमे ग्राम प्रमुख श्री संदीप लिल्हारे जी द्वारा समस्त कृषक बंधुओ क़ो भगवा गमछा वितरण क़र अभिवादन किया गया.
पोला मुख्य रूप से किसानों का त्योहार है, जो कृषि में बैलों की अहम भूमिका को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन किसान अपने बैलों को स्नान कराते हैं, उन्हें सजाते हैं और उनके सींगों पर तेल लगाकर सुंदर रंगों से सजावट करते हैं। बैलों को फूलों की मालाओं और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया जाता है।
पोला त्योहार मनाने के पीछे यह कहावत है कि अगस्त माह में खेती-किसानी का काम समाप्त होने के बाद इसी दिन अन्न माता गर्भ धारण करती है यानी धान के पौधों में इस दिन दूध भरता है इसीलिए यह त्योहार मनाया जाता है। पिठोरी अमावस्या के दिन मिट्टी और लकड़ी से बने बैल चलाने की भी परंपरा है।
उक्त कार्यक्रम मे ग्राम पटेल श्री दीनानाथ गौतम, उपसरपंच श्री बलराम मस्करे,लोकेश चौधरी जी (शिक्षक), श्री महेश लिल्हारे समाजसेवी, मोहन लाल ठाकरे, झनक लिल्हारे, पंच श्री मनोज लिल्हारे, राजकुमार मचाड़े, समस्त पंचगण के सानिध्य मे रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें