
सरायपाली के शुभम आर्ट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को किया काबू में..

State Bureau Chief:- B.Chouhan
17 अगस्त :- महासमुंद जिले के सरायपाली स्थित शुभम आर्ट में आज सुबह लगभग आठ बजे धुंआ निकलते देखा गया ,देखते ही स्थानिय लोगो द्वारा फायरब्रिगेड को सुचना देकर तुरत बुलाया गया ।सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड घटना स्थल पर पहुंचा और एक घंटा के भारी मस्क्कत के बाद आग काबू कर लीया गया ।सुबह दुकान था इस लिये किसी भी प्रकार से कोई बड़ा घटना नही घटा और कोई हादसा होने से टल गया ।आग जो है तो बिजली के शार्ट सर्किट होने से लगने की आशंका ब्यक्त की जा रही है।
जाच जारी है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कितना नुकसान हुआ है इसका पता चलेगा।सरायपाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच मे जुटी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










