
खैरलांजी:- ग्राम पिपरिया के एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त!

जिला प्रतिनिधि- अशोक माहुले बालाघाट
खैरलांजी:- ग्राम पिपरिया के एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त! यह दिन भारत के इतिहास में बेहद खास माना जाता है। इसी दिन साल 1947 में भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। इसलिए हर साल 15 अगस्त के दिन बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दिन लाल किले के प्राचीर पर प्रधानमंत्री तिरंगे को सलामी देते हैं और देश को संबोधित करते हैं। 
पूर्ण सत्र 2023 -24 मैं संकुल स्तर पर टॉप करने वाला छात्र राज /तीर्थराज हनवत, 2024- 25 सत्र में तहसील स्तर पर टॉप करने वाली छात्र कुमारी सोनम/पिता भेजनलाल माहूले जिनका कक्षा 8 वी का प्रतिशत 94% रहा, संकुल स्तर पर टॉप करने वाला छात्र सुशांत लिल्हारे पिता सोभे लाल लिलहारे कक्षा पांचवी 91% प्रतिशत बना। 
प्रधान पाठ -एस-सी-गौतम,श्री प्रफुल्ल बांसोड़ शिक्षक,श्री आर. के. संयम शिक्षक,एम .पी. पटले शिक्षक,
श्रीमती नीमिषा रहांगडाले शिक्षिका,
आदर्श भारती विद्यापीठ पिपरिया प्रधान पाठक गुलजारी जी बिसेन-एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं संस्था के अध्यक्ष श्री दौलत सिंह जी बिसेन एवं समस्त ग्रामीण जन एवं पलक गण सभी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










