
हर घर तिऱगा रैली मे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र लोकप्रिय सांसद माननीय राधेश्याम राठिया जी हुए शामिल

जिला प्रतिनिधि, रायगढ़, ग्रामीण क्षमता न्यज 10 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़:- पुरा भारत देश मे 79वें स्वत़त्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणो में किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है,ताकि आमजन में देशभक्ती की भावना का विकास हो और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व में बृद्धी हो। धरमजयगढ़ मे आज तिरंगा यात्रा निकाला गया,पुलिस थाना धरमजयढ़ से आज सैकड़ो की संख्या में एक विशाल रैली निकाला गया और हर हाथ मे तिरंगा और देशभक्ती गीत के साथ रैली बस स्टैंड होते हूये पोस्ट आफिस चौक से राजीव गांधी चौक होते हुये हास्पिटल चौक से तहसिल कार्यलय में तिरंगा यात्रा का समापन किया गया ।
आज के तिरंगा यात्रा मे मुख्य रुप से रायगढ़ लोकसभा सांसद माननीय श्री राधेश्याम राठिया ,भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दिवान शामिल हुए और कार्यक्रम सफल रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें