
छादनपुर में सावन महीना का अंतिम सोमवार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ शिवमंदिर में पूजा अर्चना!

जिला प्रतिनिधि, पोसराम धृतलहरे, बसना
महासमुंद छत्तीसगढ़:- बसना ब्लॉक जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छादनपुर में सावन महीना का अंतिम सोमवार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ गांव एवं आसपास के हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित है शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई शिवलिंग के ऊपर करीबन 3 फीट पानी से जल अभिषेक किया गया बाहर से आए हुए एवं गांव के समस्त शिवभक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई भंडारा लगाया गया, महिलाओं ने शिव पूजा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। 
छत्तीसगढ़ में शिव पूजा का बहुत महत्व है। यहां कई प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिर हैं, जैसे कि भोरमदेव मंदिर, पाली का शिव मंदिर, और आरंग का शिव मंदिर। सावन के महीने में इन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, और भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। 
छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध शिव मंदिर:-
भोरमदेव मंदिर:-यह मंदिर अपने वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।
पाली का शिव मंदिर:यह मंदिर 1200 साल पुराना है और यहां एक ही गर्भगृह में तीन शिवलिंग हैं।
आरंग का शिव मंदिर:-यह मंदिर त्रेता युग से जुड़ा हुआ है और भगवान राम, सीता और लक्ष्मण ने यहां पूजा की थी। 
देवबलोदा का अधूरा शिव मंदिर:-यह मंदिर अपनी रहस्यमयी उत्पत्ति और अधूरे गुम्बद के लिए जाना जाता है।
मधेश्वर महादेव मंदिर:-यह मंदिर प्राकृतिक रूप से बने शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










