
एक सराहनीय पहल, अर्जुनी में निशुल्क रोग निदान शिविर समपन्न।

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि, गोंदिया
रावनवाड़ी:- ग्राम अर्जुनी में वरिष्ठ सामाजिक अर्यकर्ता- शालिकराम हरिणखेडे इनके प्रयास से सत्य सांई सेवा समिती द्वारा निःशुल्क जाँच और निशुल्क दवाईयों वितरण किया गया.
जिसके 115 महिलाएं व पुरुषों की जांच की गई।
इस निःशुल्क जाँच शिबिर में प्रमुखता से उपस्थित डॉ. डि.सी० पटले गोंदिया, शुशिल अग्रवाल, श्री दिपचंद तुरकर
श्री.मलेश पंधरे, श्री. विलाश दोनेकर का स्वागत पूरे अर्जुनी ग्राम के ओर से शालीक भाऊ हरिनखेड़े, ग्राम अर्जुनी के पुलिस पटेल
ओम प्रकाश शहारे, अंकेश भगत, राजेश हरिणखेडे,जियालाल जी बोपचे, ने किया। यह शिबीर आगे भी
लगातार हर महिने लिया जायेगा।
महंगाई की मार झेल रहे रोजगार से त्रस्त रुपयों की कमी के कारण गरीब, मजदूर, किसान व अन्य जन सामान्य लोग अपना उपचार समय पर नही कर पाने के कारण उन्हें बड़ी बीमारी से जूझना पड़ता है, ऐसे लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा और निशुल्क दवाइयां देकर स्वास्थ और सेहत के प्रति जागरूक करना यह एक अच्छी पहल मानी गई, सत्य साईं सेवा समिति का सभी लाभार्थियों ने आभार माना।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें