
अपनी ओर से मुंह मीठा करवाकर श्रीमती हसीना वाहने ने पूरी पंचायत के टीम को मिठाई वितरण करके जानवी बिटिया के उज्वल भविष्य की कामना की।

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि- हसीना वाहने, लांजी
बालाघाट:- आज ग्राम पंचायत नेवरवाही में श्रीमान इंद्र कुमार टिकेश्वर की बिटिया जानवी टिकेश्वर ने साकेत पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर बालाघाट जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की 10 वी कक्षा में 99 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त की जो कि यह बिटिया ग्राम नेवरवाही के एक छोटे से टोले कोड़पा जो कि यह ग्राम अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लांजी में किराए के एक छोटे से रुम में रहकर इस बिटिया ने अपने पता पिता का जिले में एवं अति नक्सल प्रभावित वनवासि क्षेत्र का नाम रोशन किया
इस खुशी में श्रीमती हसीना वाहने वार्ड क्रमांक 5 की पंच ने जानवी टिकेश्वर के दादा श्रीमान सरपंच महोदय झामेंद्र टिकेश्वर जी एवं उनके पिता इंद्र कुमार टिकेश्वर
एवं ग्राम पंचायत उपसरपंच को अपनी ओर से मुंह मीठा करवाकर श्रीमती हसीना वाहने ने पंचायत के पंच सरपंच व कर्मचारियों को मिठाई वितरण कर जानवी बिटिया के उज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए अपनी खुशियां जाहिर की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें