विधायक विनोद अग्रवाल ने चुनाव में किये वादों को निभाया! 30 करोड़ 33 लाख के रोड-रास्तों के निर्माण कार्यो का हुआ शुभारंभ! विधायक विनोद अग्रवाल ने 1 करोड़ का पर्यायी सीमेंट रोड देकर काटी-बिरसोला की दूरी कर दी महज डेढ़ किमी।

गोंदिया। प्रतिनिधि (ग्रामीण क्षमता न्यूज)

गोंदिया:- विधायक विनोद अग्रवाल चुनाव बाद लटके अनेक कार्यो को पूरा करने कटिबद्धता से आगे बढ़ रहे है। चुनाव के दौरान डांगोरली बैराज, धान पर बोनस राशि 20 हजार रुपये हेक्टरी, आवास योजना अंतर्गत जरूरतमंद को आवास, जरूरी मार्गो का निर्माण, सिंचन व्यवस्था को दुरुस्त करना आदि के कार्यो को लेकर निरंतर प्रयासरत रहे, नतीजतन आज 395 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी डांगोरली बैराज का स्वप्न पूरा हुआ, वही धान को 20 हजार रुपये हेक्टर बोनस भी मंजूर कराने में विधायक विनोद अग्रवाल ने इतिश्री प्राप्त की है।

चुनाव के दौरान अनेक रोड-रास्तों के निर्माण को लेकर नागरिकों ने विधायक विनोद अग्रवाल से मांग की थीं, जिसे पूरा करने उन्होंने वादा भी किया था। अब ये वादे भी पूरे होते दिखाई दे रहे है।

हाल ही में विधायक विनोद अग्रवाल ने 30 करोड़ 33 लाख रुपये के रोड रास्तो के कार्यो का शुभारंभ कर ग्रामीणों का समाधान करने का कार्य किया है। खास बात तो ये है कि काटी और बिरसोला के बीच 4 किलोमीटर की दूरी को कम करने विधायक अग्रवाल ने डेढ़ किमी का सीमेंट रास्ता देकर दो गांवों को बड़ी सौगात दी है।

*`इन कार्यो का हुआ शुभारंभ..`*
विधायक विनोद अग्रवाल ने डांगोरली में 30 लाख रुपये लागत का सीमेंट रोड, मैदान भरण और सपाटीकरण, 5 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बिरसोला-भादयाटोला 3 किमी रास्ता निर्माण, 1 करोड़ रुपये की लागत से बिरसोला-सिंगलटोली-काटी डेढ़ किमी रास्ता निर्माण, 10 करोड़ 4 लाख रुपये लागत से 5.71 किमी लंबा NH 543 रजेगांव-बघोली-काटी रास्ता निर्माण, 4 करोड़ 23 लाख रुपये लागत से 5.51 किमी लंबा NH543 रजेगांव-कोचेवाही रास्ता निर्माण, 3 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से 4 किमी लंबा चिरामनटोला-छिपिया रास्ता निर्माण तथा 12 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से 7.25 किमी लंबा बनाथर-कोचेवाही-चंगेरा-बाजारटोला रास्ते के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

*इनकी रही उपस्थिति..*
उक्त कार्यक्रमों के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल के साथ पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, कृउबास सभापति भाऊराव ऊके, धनंजय भाऊ तुरकर(कृउबास संचालक), पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण मंडल छत्रपाल तुरकर, महिला मोर्चा तालुका अध्यक्ष चैतालीताई नागपुरे, जिप सभापति दीपाताई चन्द्रिकापुरे, जीप सदस्या आनंदाताई वाढ़िवा, जिप सदस्य वैशाली पंधरे, जिप सदस्य जितेश्वरी रहांगडाले, पंस सदस्य मंजुताई डोंगरे, पंस सदस्य शैलजाताई सोनवाने, काटी मंडल अध्यक्ष संदीप तुरकर, कामठा मंडल अध्यक्ष ललित तावाड़े, कुड़वा मंडल अध्यक्ष मुकेश लिल्हारे, डांगोरली सरपंच रमेश महंत, रजेगांव सरपंच श्रीमती केशरबाई उपवंशी, काटी सरपंच सुषमाताई उके, ज्ञानचंद जमईवार, सुरपत खैरवार, दशरथ पिपरेवार, रमेश नागफासे, जाकिर भाई, पुलिस पाटील दिलीप भाऊ तुरकर, कुमार बाहे, शिव भोयर, आसिफ खान, रामेश्वर बाहे, मौजीलाल नागफासे, गेंदलाल पानोरे, हन्नु जी दंदरे, ओंकार नागफासे, राजूभाऊ सूर्यवंशी, ओमकार बिजेवार, हेमलता महंत, गंगाबाई पाचे, दुलीचंद पाचे, चोखेलाल दंदरे आदि सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129