तीन मांगो को लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल-हसीना वाहने!

जिला प्रतिनिधि, रोहिणी रणदिवे, लांजी

बालाघाट:- शहरों का विकास तेज गति से चल  हो किंतु ग्रामीण क्षेत्र और खास कर जंगलों में रहने वाले आदिवासियों का विकास आज भी नही हुआ है, पिने का पानी,आवास, सड़कें आज की जैसे के वैसे ही है। शिक्षा और स्वस्थ पर शासन का कोई ध्यान नही है, आंगनबाड़ी और स्कूल की छत से बारिश में पानी टपकता है जिससे बच्चों को बैठने काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जनता के अधिकार और जनता को मिलने वाली सुविधाओं की मांग करते हुए नेवारवाही पंचायत की पंच हसीना वाहने ने बार बार प्रशासन और विधायक महोदय से गुहार लगाई है किंतु उनकी मांगों पर आज तक ध्यान नही दिया गया है।  अब उन्होंने निर्णय लिया है कि शासन प्रशासन और विधायक को नींद से जगाने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे।

*कलेक्टर महोदय व विधायक महोदय को दिया गया पत्र*

प्रति,
श्रीमान् कलेक्टर महोदय एंव विधायक महोदयजी,
लांजी – किरनापूर क्षेत्र 109 जिला बालाघाट
विषयः सी एम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई में निम्नलिखित विषयों की समस्या का निराकरण नहीं
होने पर अनिश्चितकालिन हडताल पर जाने की सूचना जो निम्नलिलिखित तीन मांग इस
प्रकार है।
1. ग्राम सर्रा तहसील लांजी के सोन नदी पूल के दोनों तरफ जर्जर सड़क को सुधार करवाये
जाने विषयक,
यह की सर्रा सोन नदी जिस पर वर्ष 2013 में पुल निर्माण कार्य हुआ है उक्त पूल के दोनों बाजू लगभग 1 किलोमीटर सडक विगत 6-7 वर्षों से जर्जर हो चूकी है इस सडक की हालत इतनी बेहाल है कि इसमें गिट्टी डामर उखड चूका है और खड्डे हो चुके जिसमें वर्षा ऋतु एवं अन्य समय में भी आने जाने वाले कि गाडिया गिरने से कई दुर्घटना हो चुकी है एवं सोन नदी के इस तरफ 10-12 ग्राम के लगभग 15 हजार लोग निवास करते जिन्हें लांजी मुख्यालय एवं स्कूली बच्चों एवं गर्भवती महिला एवं सभी ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है, इस सडक सुधार हेतू हम ग्रामीणों द्वारा विधायक महोदय एवं प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है किन्तु इसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ इसके बाद सभी ग्रामीणों की ओर सी एम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई किन्तु एक माह होने पर भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ।
यह की अभी 2 माह बाद वर्षा ऋतु आने वाली है और उक्त सडक में ग्रामीणें को आने जाने में परेशानी है।
अतः आप से निवेदन है कि उक्त पूल के दोनों बाजू के जर्जर सडक को अति शीघ्र सुधार करवाये जाने की कृपा करें।
2. ग्राम पंचायत नेवरवाही के संरपच श्री झामेन्द्र टिकेश्वर की आवास निर्माण की जांच कर
कार्यवाही किये जाने विषयक।
यह कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2021-22 में श्री झामेन्द्र टिकेश्वर का आवास स्वीकृत हुआ किन्तु उक्त संरपच द्वारा आज 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया इसके द्वारा अपने भतीजे ग्राम रोजगार सहायक इन्द्रकुमार टिकेश्वर पर दबाव डालकर अपने रिश्तेदारों के द्वारा आवास निर्माण स्थल पर प्लीन्थ का जीओटेग करवाकर 70,000 हजार रुपये निकलवा लिया है और उक्त राशी से आज तक अपना मकान निर्माण कार्य संरपच होने के बावजूद भी पूर्ण नहीं किया गया है जो जांच का विषय हैं। इस संबंध में हमारे द्वारा जनसुनवाई पर एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत दर्ज किया गया था किंतु आज 2 माह होने पर भी जांच
कार्यवाही नहीं हुई है। कृपया तत्काल जांच कार्यवाही कर अवगत कराने की कृपा करें।
3. श्री महेन्द्र बागडे सचिव ग्राम पंचायत टेकरी को पुन: ग्राम पंचायत जेवरवाही में पदस्थ किये।
यह कि महेन्द्र बागडे सचिव जो ग्राम पंचायत नैवरवाही में पदस्थ थे उनका
स्थानानंतरण ग्राम पंचायत टेकरी में हो चुका है जिसको परेशानी हो
रही हैं इनको पुन: ग्राम पंचायत नेवरवाही में पदस्थ किये जाने के लिए हमारे द्वाटा 3
माह से 5 बार जनसुनवाई में आवेदन एवं सी एम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुके है
किंतु हमारे आवेदन पर आजतक निराकरण नहीं हुआ है जिससे हम ग्रामीण की
समस्या को विधायक महोदयन्नी एवं प्रशासन भी नहीं सुन रहा है।
कृपया कर हमारे इस समस्या का निराकरण करने की कृपा करे।
यह की महोदयजी हमारे आवेदन के उक्त तीनों शिकायत पर एक सप्ताह में निराकरण नहीं होता है तो में श्रीमति हसीना वाहने वार्ड पंच 05 ग्राम पंचायत नेवरवाही के सार्वजनिक सभा मंच पर दिनांक 28/04/2024 दिन सोमवार
से समस्त ग्रामीणों की ओर से अनिशिचितकालिन हडताल पर बैठुगी।
प्रार्थी
श्रीमति हसीना वाहने
वार्ड पंच ग्राम पंचायत नेवरवाही

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129