
थाना कोतावली पुलिस ने फरार आरोपी विकास कावरे को किया गिरफ्तार! पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु की थी 10000 रूपये की इनाम उद्घोषणा।

*//प्रेस नोट//*
*दिनांक- 15.04.25*
बालाघाट:- थाना कोतावली पुलिस ने फरार आरोपी विकास कावरे को किया गिरफ्तार! पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु की थी 10000 रूपये की इनाम उद्घोषणा।
दिनांक 07.04.24 को पीडित मिलिंद ठाकरे को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश आरोपियों ने पीछे से चाकू से हमला किया था । आरोपियों की पहचान सूरज परते एवं विकास कावरें के रूप मे हुई थी ।
घटना मे शामिल सभी आरोपीगणों को दिनांक 13.04.25 को माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध किया गया ।
जबकि एक मात्र फरार आरोपी विकास कावरें को आज दिनांक 15.04.25 को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
*गिरफ्तार आरोपी- विकास पिता जीवन लाल कावरे उम्र 25 साल निवासी- वार्ड 13 गंगानगर बालाघाट* ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें