
7 वा पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 घोटी ( लालबर्रा ) में हुआ आयोजन ” सही पोषण देश रोशन “

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि मधुसूदन मारवाड़ी, बालाघाट
दिनांक 08. 04. 2025 दिन मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 घोटी में 7 वे पोषण परववाडा के अंतर्गत रैली निकाली गई जिसमें सभी बच्चे व महिलाएं शामिल हुई इसके अंतर्गत आ.वा. केंद्र 2 घोटी में पोषण परववाडा की थीम, जीवन के 1000 दिवस के बारे मे महिलाओ को समझाइश दी गई , प्रभात फेरी का आयोजन किया गया , गोद भराई कार्यक्रम किया गया , गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की गोली के बारे में बताया गया जिसमें महिला (पंच) लीला मानकर, इंद्रकला कुकड़े (समूह सचिव) यशोदा गौतम, कंचन नेवारे , रानी नेवारे, रीमा कावरे, रूपेश्वरी नेवारे, अनीता टेंभरे , ईमान नेवरे, लक्ष्मी रहागडाले (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) कविता चौधरी (सहायिका) सीताराम गजबे, अजय बिसेन , अमित नेवारे, सहित अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें