
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने किया थाना लामता का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक श्री नगेंद सिंह द्वारा थाना लामता मे पुलिस नक्सल मुठभेड मे शहीद हुए पूर्व थाना प्रभारी लामता स्व श्री रक्षित शुक्ला एवं आर. श्री कोमल चौधरी को श्रद्धांजली अर्पित की

*//प्रेस – नोट//* बालाघाट जिला प्रतिनिधि द्वारा,
*दिनांक- 23.02.2025*
बालाघाट:- पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने आज दिनांक – 23.02.25 को लामता थाने का वार्षिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली, आर्म्स एम्यूनेशन , सुरक्षा व्यवस्था उपकरणों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता का गहन मूल्यांकन किया। 
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायंकालीन गणना मे थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ने थाने के रजिस्टर, आपराधिक प्रकरणों की केश डायरी , थानों मे आने वाली शिकायतों की जांच की स्थिति आदि की समीक्षा की । सी.एम हेल्पलाइन मे आवेदक की संतुष्टि के साथ त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










