
टाईगर का हमला, दो आदिवासी किसान घायल, गढ़ी के बाद जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती बाघ की मौजूदगी की जानकारी के बाद भी विभाग नहीं है गंभीर

बालाघाट जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके
बालाघाट:- जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजोरा पंचायत के नूनकाटोला के कश्मीरी नदी के पास खेत में काम कर रहे दो किसान के ऊपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। बाघ के हमले से घायल 50 वर्षीय सुरपसिंह पिता चांदसिंह कुशराम और 55 वर्षीय हरेसिंह पिता भुवरसिंह मेरावी को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। घटना रविवार को 11-12 बजे के बीच की बताई जा रही है।
वन परिक्षेत्र गढ़़ी बफरजोन की इस घटना में घायल सुरपसिंह और हरेसिंह, अपने खेत में लगी गेंहू, चना और मटर की फसल में पानी देने गए थे। इस दौरान ही नाले के पास झाड़ियो में छिपकर बैठे टाईगर ने इन पर हमला बोल दिया। टाईगर के हमले से घायलों का शोर सुनकर, पास ही नाले में मछली मार रहे मछुआरे और खेतो में काम कर रहे अन्य लोग दौड़े, जिसके बाद टाईगर, वहां से जंगल की ओर भाग गया। बताया जाता है कि विगत एक पखवाड़े से क्षेत्र में टाईगर का आतंक है, जो घरो में पाले जाने वाले पशुओं को निशाना बना रहा है। जिसकी जानकारी के बावजूद, वनविभाग ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। यही कारण है कि रविवार को खेत में काम करने गए,
आदिवासी किसानों पर झाड़ियो में छिपकर बैठे टाईगर ने दोनो पर हमला कर दिया। टाईगर के हमले से सुरपसिंह के दांए कंधे और हरेसिंह के सिर, कान के पास चोटें आई है। फिलहाल इस विभाग में घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे, वनरक्षक ने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं यह आरोप भी लग रहा है कि यहां निवासरत लोगों को यहां से हटाने, विभाग, गांव में टाईगर की मौजूदगी की जानकारी के बाद भी गंभीर नहीं है।
बाइट= घायल
बाइट= परिजन
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










