गाय के बछड़े का मनाये शानदार आयोजन सैकड़ो ग्रामीणों के साथ हुआ भव्य आयोजन केक काटकर मनाये जन्मदिन,डीजे,टैंट,दावत का इंतजाम एक किसान का अनोखा पशु प्रेम,ग्रामीणों के लिए बनी मिशाल

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके, बालाघाट,

बालाघाट:- आपने पशु क्रूरता और अत्याचार खूब देखे और सुने होंगे लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो पशुओ को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानकर उनकी देखभाल करते है जिन्हे जानवर न मानकर उनके हितो और सम्मान का ध्यान भी रखते है खासकर गांव में ऐसा ज्यादा देखने मिलता है लेकिन बालाघाट के ग्राम ओरम्हा टेकाड़ी में रहने वाले किसान ने गौ सेवा और पशुओ के प्रति कृतग्यता प्रकट करने का ऐसा आयोजन किया की कई गांव के लोगो के लिए यह किसी मिशाल से कम नहीं था। टेकाड़ी गांव के किसान रमेश पटले के द्वारा एक फरवरी को गाय के बछड़े का बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया जो बेहद चर्चित बना हुआ है…जानकारी के अनुसार रमेश पटले ने घर की पालतू गाय के द्वारा बछड़े को जन्म देने की सुचना पर एक वर्ष पूर्व उत्साह में भगवान हनुमान जी को साक्षी मानकर बछड़े का जन्मदिन मनाने का संकल्प लिए थे और अपने संकल्प पर कायम रहते हुए रमेश पटले ने बड़े ही धूमधाम से बछड़े का न सिर्फ केक काटकर जन्म दिन मनाये बल्कि इस अवसर पर इलाके के सैकड़ो ग्रामीणों को न्योता देकर भी बुलाये जिन्हे भोजन,पकवान और मिठाई की ऐसी दावत दी की ..यह नजारा लगभग 700 ग्रामीणों के लिए ख़ुशी और उत्साह के बीच हैरान करने वाला साबित हुआ। जानकारी के अनुसार बालाघाट से 15 किलोमीटर दूर समनापुर से लगे ग्राम पंचायत ओरम्हा के टेकाड़ी गांव के निवासी रमेश पटेल किसान है जिन्हे बचपन से ही बैल जोड़ी,गाय और अन्य मवेशीयो को पालने का शौक है जिन्हे बैल जोड़ी पालने और पट प्रतियोगिता में खासी दिलचस्पी रही है, पशुओ के प्रति रमेश पटेल और उसके परिवार का लगाव और उनकी खास परवरिश करना खासे पसंद है जिनके घर में देशी गाय ने लगभग एक वर्ष पूर्व एक बछड़े को जन्म दी थी जिसकी सुचना मिलने और बछड़े के मनमोहक रूप को देखकर रमेश पटेल ने गांव के मंदिर में हनुमान जी के सामने एक वर्ष बाद बछड़े का जन्मदीन मनाने का संकल्प लिए थे अपने उसी संकल्प को पूरा करने की इक्छा जब उन्होंने अपने घर वालों को बताई तों परिवार वालों का ऐसा समर्थन मिला की बछड़े के जन्म दिन का आयोजन देखकर इलाके के कई गांव के सैकड़ो ग्रामीण दंग रह गए जिनके लिए गाय के बछड़े का जन्मदिन मिशाल के साथ साथ हैरान करने वाला साबित हुआ जो सैकड़ो लोगो के लिए अपने आप में अलग ही अनुभव था..यंहा बकायदा टेंट लगाकर किसी आयोजन की सजावट के इंतजाम के बीच डीजे की धुन पर केक काटकर और बछड़े को तिलक करने के साथ आरती उतारकर ग्रामीणों ने ऐसा जन्म दिन मनाया की लोगो के लिए अनोखा और यादगार पल बन गया…जँहा रमेश पटेल के द्वारा बकायदा भोजन पकवान और मिठाई की ऐसी दावत दी की ग्रामीणों ने,आयोजन की जमकर तारीफ की यंहा ग्रामीणों ने बताये की यह उनके लिए लिए अनोखा अनुभव था और रमेश पटले का पशुओ के प्रति लगाव और स्नेह का यह आयोजन उनको सिख देने वाला है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129