
निर्मला सीतारमण ने पेश किया 8 वा बजट बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा बजट को लेकर मिली अलग-अलग प्रतिक्रियाएं बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट-अनुभा मुजारे विधायक

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके (गुड्डू)
बालाघाट।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। जिन्होंने अपने 8 वे बजट के दौरान कई नई योजनाओं और परियोजनाओं का ऐलान किया, वही इस बजट को प्रभावशाली बजट बाते हुए इसकी शान में कई क़सीदे गढ़े। बजट में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कोई बात स्पष्ट नहीं की गई है। बजट में टैक्स में छूट दिया गया है तो देश की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोत्तरी की गई है। रेल्वे सुविधाओं को लेकर भी बजट में वृद्धि की गई है। तो उधर किसान कर्ज माफी को लेकर कोई गाइडलाइंस नही आई। ईधर बजट के पेश होते ही आज पूरे जिले में इस बजट को लेकर तरहा तरहा की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। बजट पर न सिर्फ राजनीतिक गलियारे में चर्चा होती रही बल्कि चौक-चौराहे से लेकर सरकारी कार्यालयों में भी इस पर पूरे दिन तर्क वितर्क चलता रहा। बजट को लेकर की गई चर्चा के दौरान अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली किसी ने पेश किए गए इस बजट को सराहा ,तो किसी ने इस बजट को नकार दिया है। किसी ने इस बजट को स्वागत योग्य बजट बताते हुए इसे सर्वश्रेष्ठ बजट होने की संज्ञा दी तो किसी ने इस बजट को पूंजीपतियों के लिए बनाया गया बजट बताते हुए इसकी निंदा की और इस बजट को निराशाजनक बजट बताया। वही किसी ने इसे दिल्ली सहित अन्य जगहों पर होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए जनता को लुभाने वाला बजट बताया है।
तो वही किसी ने इस बजट को मिला जुला बजट बताते हुए आगामी समय मे इस बजट के परिणाम सामने आने की बात कही।वही बालाघाट विधायक अनुभा मुजारे ने इस बजट को उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट बताया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें