
स्कूली टूर के लिए बच्चों से शिक्षिका ने वसूले 300- 300 रु.

बालाघाट जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके
- बालाघाट:- स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने ईको क्लब द्वारा जिले के कुछ सरकारी स्कूलों का चयन कर टूर में बीस हजार रु की राशि दी जाती है । जिसमें ग्राम ध नसुआ स्थित हाईस्कूल शामिल है । टूर के लिए इस स्कूल में बायो विषय की शिक्षिका अंजनी राय को जिम्मेदारी दी गई थी। आर्ट विषय के छात्र छात्राओं का आरोप है कि शिक्षिका अंजनी राय द्वारा लांजी जनपद के वारी डेम का चयन कर बायो एवं गणित विषय के छात्र छात्राओं को टूर के लिए चुना गया
जबकि आर्ट विषय के बच्चों के साथ भेदभाव कर उन्हें नहीं ले जाया गया । जिसे लेकर आर्ट विषय के बच्चे काफी आक्रोशित नजर आए ।
उन्होंने मैडम अंजनी राय पर आरोप लगाया गया कि आर्ट विषय के छात्रों से टूर के लिए 300 – 300 रु वसूले गए।
इधर स्कूल प्राचार्य ने छात्रों के आरोप की जांच कर इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने की बात कही है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें