
35 वर्ष दिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित को बैंक के विपणन अधिकारी राकेश असाटी हुए सेवानिवृत्त!

बालाघाट जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके
बालाघाट:- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय में पदस्थ राकेश कुमार असाटी प्रभारी विपणन अधिकारी के 62 वर्ष पूर्ण होने पर 31 जनवरी को मुख्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में भावभीनी बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर.सी. पटले बैंक सीईओ, राजेश उइके उपायुक्त सहकारिता बालाघाट, राजेश खोब्रागढ़े डीडीए बालाघाट, राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, आशीष मिश्रा शाखा प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आपको बता दे कि श्री राकेश असाटी 12 दिसंबर 1987 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट में इलेक्ट्रिशियन के पद पर नियुक्ति हुई थी। जो आज बैंक में लगभग 35 वर्षो के कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुए है। इस अवसर पर बैंक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा श्री असाटी को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेट किया गया।जिनके कार्यों की प्रशंसा करे हुए आर.सी. पटले बैंक सीईओ ने कहा कि श्री असाटी ने अपने बैंक दायित्वों का निर्वहन बखूबी तरीके से करते हुए विपणन कक्ष से संबंधित कार्यो को किया। इसके अलावा द्वारा राकेश असाटी के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन पी.जोशी प्रबंधक लेखा द्वारा किया गया।
के अवसर पर श्री असाटी ने बैंक में लगभग 35 वर्षो के कार्यकाल को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। वहीं पी.जोशी प्रबंधक लेखा अधिकारी ने बताया कि राकेश असाटी जी ने 35 वर्ष बैंक में अपनी सेवाएं दी । इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बैंक को अधिकारी कर्मचारी को उपार्जन की तरह अपना कार्य किया। जिन्होंने सभी कर्मचारियों की समस्या को बखूबी सुलझाया। इन से सभी कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी खुश थे। इन्होंने कभी किसी पर अपना आक्रोश नहीं जताया । इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हु। इस दौरान सेवानिवृत विपणन अधिकारी राकेश असाटी ने बताया कि जबलपुर का रहने वाला हु।12 दिसंबर 1987 को इलेक्ट्रिशियन के पद पर नियुक्ति हुई थी । जो आज 35 वर्ष हो चुके है। आज मैं विपणन अधिकारी के रूप में रिटायर हो रहा हु। मुझे खुशी भी है और दुख भी । क्योंकि बैंक के अधिकारी , कर्मचारी मुझे परिवार की तरह लगते थे। कभी इनके साथ कभी भेदभाव नहीं किया। मेरा नाराज होना अपने कार्यों में लापरवाही होना वो अच्छा नहीं लगता था। मैं थोड़ा सख्त था थोड़ा नरम भी क्योंकि ये सभी परिवार का हिस्सा है। मैं सभी कर्मचारी अधिकारी से कहूंगा कि अपना कार्य ईमानदारी से करे ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर श्रीमती अन्नमा हरपाल अधीक्षक, एम.एल. यादव, सतीश कोरी, श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती लता गौतम, धनेन्द्र कटरे, सारंग बिसेन, आशीष खोब्रागढ़े, रौनक चौकसे, राजनंदनी, नीरज बिसेन आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










