
“हम में है बदलाव मै हूं बाघ” की थीम पर वन परिक्षेत्र लौंगुर सामान्य दक्षिण वन मंडल में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम! बच्चों ने जानी वानिकी और वनों की अहमियत

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि- गुड्डू उइके, बालाघाट,
खबर मध्य प्रदेश के बालाघाट से है। जहां “हम में है बदलाव, मै हूं बाघ” की थीम पर वन विभाग और इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा वन परिक्षेत्र लौंगुर सामान्य दक्षिण वन मंडल बालाघाट के ग्राम जैतपुरी अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जैतपुरी, गौनाझोला , सलफा, खुरसुड और डोरा के बच्चे शामिल हुए । उन्हें प्रकृति से जोड़ने और वनों के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम बच्चों को स्वल्पाहार कराकर ट्रेल भ्रमण पर ले जाया गया।
भ्रमण में उन्हें पक्षी दर्शन, औषधीय पौधों के महत्व, वानिकी कार्यों और वनों की अहमियत के बारे में जानकारी दी गई। जो कि बच्चों के लिए बेहद ज्ञानवर्धक साबित हुई । भ्रमण के उपरांत बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें कोदो की खीर ने मुख्य आकर्षण का केंद्र बनकर सबका दिल जीत लिया।
भोजन के पश्चात बच्चों में रचनात्मकता और ज्ञानवर्धन को बढ़ावा देने के लिए चित्रकला और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें