
बेटा बचाओ अभियान गोंदिया के तहत एक घंटा निशुल्क पौष्टिक आहार और दूध वितरण कार्यक्रम आयोजित! आयोजन हुआ सफ़ल

गोंदिया जिला अध्यक्ष रुपाली ऊके द्वारा, 01/01/2025
गोंदिया:- बेटा बचाओ अभियान गोंदिया के तहत एक घंटा निशुल्क पौष्टिक आहार और दूध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है स्वस्थ सुंदर शांति प्रिय और सुरक्षित राष्ट्र निर्माण हेतु नशा मुक्त युवा बनाना- ताकि राष्ट्र सेवा,मात्र-पित्र सेवा, गौ माता सेवा की संकल्पना पूरी हो सके जिसके लिए जनजागृति अभियान नव वर्ष ०१/०१/२०२५ को एक घंटा समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 तक निशुल्क पौष्टिक आहार व दूध वितरण कार्यक्रम में आप श्री को अथिति के रूप में आमंत्रित किया गया था
अपनी गरिमा मय उपस्थिति प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया था जिसमे सभी की उपस्थिति सराहनीय रही।
स्थान:- तहसील कार्यालय के पास, बाबासाहेब प्रतिमा के सामने, जयस्तंभ चौक गोंदिया
मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटा बचाओ अभियान श्री ईश्वर उमरे जी उपस्थित रहे।
अध्यक्षता पी आई गोंदिया ,डॉ लोकेश चिरवतकर ,राजू ठाकरेले, छैलबिहारी अग्रवाल, सरिता बेदरक ,शर्मिला पोल ,माधुरी नासरे , चित्रा लोखंडे ,सूरज नशीन, अशोक सहारे, तीर्थराज ऊके,हरीश अग्रवाल,राहुल यादव,स्मृति नशीने, डॉ, हत्ततीमारे ,नरेश लालवानी, दीपक अग्रवाल, दिनेश राहंगडाले ,संदीप थानठहराटे,कमलेश ऊके, उषा ऊके
आयोजक —: गोंदिया जिला अध्यक्ष रूपाली यादोराव उके, दीपक ऊके , कोमल अटलानी ,मीणा मेश्राम, अलीशा कावले, सोनम शेंडे , पूनम शेंडे, प्रिय आसोले, शिवा तिवारी, मीनू गोयल,
“ग्रामीण क्षमता न्यूज” यूट्यूब चैनल के सभी विवर्स व सभी सब्सक्राइबर्स को नए साल की शुभकामनाएं!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें