
आज शास्त्री वार्ड में संविधान दिवस के अवसर पर आज का संविधान दिवस मनाया गया सम्मानपूर्वक परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक नमन नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई

Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया प्रतिनिधि, 26/11/2024
आज शास्त्री वार्ड में संविधान दिवस मनाया गया, परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक नमन नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे जुबेर खान शिवसेना उबाठा शहर उपप्रमुख गोंदिया इन्होंने प्रभाक क्रमांक 20 की स्वच्छता संबंधित समस्याएं का निवारण करने हेतु आज के संविधान दिवस के अवसर पर हमारा वार्ड , हमारी जिम्मेदारी का संकल्प लेते हुऐ कहा कि 26 नवंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया जो 26 जनवरी, 1950 से प्रभावी है. इस संविधान ने भारतीय इतिहास में एक नए युग की शुरुआत की. यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधान को अपनाया गया था,
जो भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है. अपनी स्थापना के बाद से, संविधान पिछले 75 वर्षों से राष्ट्र की प्रगति को आकार देने वाले मार्गदर्शक ढांचे के रूप में कार्य कर रहा है.
भारत सरकार ने देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक समारोह के माध्यम से हमारा वार्ड , हमारी जिम्मेदारी का संकल्प लेकर प्रभाक क्रमांक 20 में भव्य स्वच्छता अभियान पर संकल्प लेकर जुबेर खान शिवसेना शहर उपप्रमुख गोंदिया के आयोजन में भव्य रूप से प्रभाक क्रं 20 मे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया , जिसमें प्रभाक के आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा हैं और इसका उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुए संविधान के निर्माताओं के योगदान का सम्मान करना है.आज के कार्यक्रम के मार्गदर्शक
पंकज यादव शिवसेना जिला प्रमुख ,रमेश भाऊ कुथे माझी आमदार ,राजेश कन्नौजिया शहर प्रमुख गोंदिया ,कार्यक्रम आयोजन शहर उपप्रमुख जुबेर खान ,हरीश तुलसकर युवा सेवा जिला अध्यक्ष ,शाहरुख पठान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष ,रूपाली रोड़कर जिला संघटिका ,सौरभ बोरकर दलित अघाड़ी शहर अध्यक्ष ,अनिल मेश्राम कामगार जिला अध्यक्ष ,हर्षपाल रंगारी माजी नगर उपाध्यक्ष ,संजू भाऊ शमशेरे ,अशोक आरखेल ,शुभम कुर्वे ,भूपेंद्र वैद्य ,सुनील भोगाडे ,कृष्णा खोबरागड़े ,शुभम गुरुदे , मोनु गेडाम ,आकाश नंदेश्वर ,हितेश जैगने ,आकाश डोंगरे ,राहुल गणवीर ,प्रदुम हटटेवार ,कमल कटारे ,परिमल डोहरे समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में स्वच्छता भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें