
भंडारा विधानसभा में चरण वाघमारे को टिकट देने पर शरद पवार गुट में नाराजी

भंडारा प्रतिनिधि
भंडारा:- प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा विधानसभा में महा विकास आघाड़ी से शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस से टिकट चरण वाघमारे को दिया गया।
अभी तक गोंदिया और भंडारा विधानसभा में टिकट वितरण पर पेंच फसा हुआ था।
गोंदिया से शिवसेना और कांग्रेस की टिकट पर विचार मंथन सुरू था।
भंडारा विधानसभा में तुतारी निशान वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ शरद पवार पर नाराजी जताते हुए चरण वाघमारे का कार्यकर्ता विरोध जता रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें