
गोंदिया में शुरू हुआ ओबीसी विद्यार्थियों का शासकीय छात्रावास, जल्द निर्माण होगा 200 छात्रों की क्षमता वाला छात्रावास- विधायक विनोद अग्रवाल

Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया न्यूज द्वारा खबर:-
गोंदिया: अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से विजाभज, इमाव व विमाप्र वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शासकीय छात्रावास का उद्घाटन आज 9 अक्टूबर को नागपुर से वर्चुअल तरीके से संपन्न हुआ।
गणेशनगर में आयोजित छात्रावास के उद्घाटन समारोह में विधायक विनोद अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए राज्य सरकार के इस सरहानीय प्रयासों कें प्रति आभार व्यक्त किया और सदैव ओबीसी समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने हेतु आश्वस्त किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते किया गया, जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, मुख्य अतिथि के रूप में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री अतुल सावे, पालकमंत्री धर्मराव बाबा आत्राम सहित आदि मान्यवर और वर्चुअल उद्घाटन में विधायक, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे थे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ओबीसी छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। इस दौरान गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के छात्रों के लिए गोंदिया मुख्यालय में छात्रावास की सुविधा नही होने से यहां निम्न व उच्च शिक्षा ग्रहण करने दूरदराज से आने वाले छात्र और छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ओबीसी छात्र-छात्राओं की इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु उन्होंने शासन स्तर पर प्रयास कर गोंदिया शहर में 100 लड़कों व 100 लड़कियों के ओबीसी छात्रावास की मांग उठायी थी। इस मामले पर मंत्रालय स्तर पर सकारात्मक कदम उठाकर मंजूरी भी प्रदान की गई पर ये कार्य लटका हुआ था।
जिलाधिकारी व समाज कल्याण विभाग से सतत संपर्क कर शहर के गोविंदपुर परिसर में छात्रावास के लिए भूमि चयनित प्रक्रिया को बढ़ावा देकर जल्द निर्माण हेतु निर्देशित किया। परंतु इस निर्माण के होने तक मुख्यालय में ओबीसी छात्रावास शुरू करने किराए की इमारत में संचालित करने हेतु निर्देशित किया था। जिसका आज वर्चुअल रूप से उद्घाटन संपन्न हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें