
लांजी के अंतर्गत बकरामुंडी के समीप आकाशी बिजली गिरने से एक मृत पांच घायल हुए

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट:- (न्यूज रिपोर्टर- दिलिप जामरे)
आकाशीय बिजली गिरने के कारण राजकुमार वानखेड़े की घटनास्थल में ही मृत्यु
लांजी गत दिवस अचानक लांजी नगर में मौसम के बिगड़ते मिजाज से बादलों की कड़क एवं बिजली की चमक से तथा मूसलाधार बारिश से नगर में भारी बारिश हुई जिसके चलते आकाशीय बिजली गिरने के कारण राजकुमार वानखेड़े घटनास्थल में ही उनकी मृत्यु हो गई तथा पांच लोगों को सिविल हॉस्पिटल लांजी पहुंचाया गया जहां पर एक व्यक्ति की स्थिति खराब होने के कारण उसे गोंदिया रेफर कर दिया गया बाकी शेष लोगों का
सिविल अस्पताल लांजी में उपचार जारी है जो खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र कावरे निवासी केराटोला उम्र 18 वर्ष, राजकुमार धनीराम कावरे निवासी पौसेरा, रूपचंद सहारे निवासी मानेगांव, एवं शिवांक वाकडे निवासी बकरामुंडी तथा मिथलेश कावरे निवासी केरटोला उम्र 17 वर्ष तथा किसनु कावरे निवासी
केराटोला उम्र 45 वर्ष इन सभी लोगों का
अस्पताल लांजी के द्वारा उपचार किया गया जो फिलहाल स्वस्थ है वहीं दूसरी ओर राजकुमार वानखेड़े के मृत्यु हो जाने के कारण नगर में शोक की लहर फैल गई। मृतक राजकुमार मिलनसार मृदुभाषी के व्यक्ति थे इनकी अचानक मृत्यु होने के कारण लांजी क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें