भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व विभागों के अधिकारियों को नागरिक सुरक्षा के दिये निर्देश

(न्यूज रिपोर्टर- आशीष नेवारे मोबा. 92058 89769)

कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व विभागों के अधिकारियों को नागरिक सुरक्षा के दिये निर्देश

बालाघाट

सोमवार शाम से जिले में हो रही लगातार बारिश से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। मंगलवार सुबह कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने एसडीएम और तहसीलदारों से उनके क्षेत्रो में हुई बारिश की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने आने वाले समय में भी इसी तरह के आसार देखते हुए राजस्व के अलावा खाद्य, बिजली, जनपद, पुलिस और होमगार्ड को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय मे नागरिक सुरक्षा सबसे अहम है। इसलिए जिन पुल पुलियाओं पर पानी भर गया है। वहा से आवागमन बन्द करने को कहा। साथ ही उन्होंने जो पुल, पुलिया डूबे है या जिनके डूबने की संभावना है उन पर भी एक-एक कर्मचारियों को तैनात करने के लिए कहा है।साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर इमारतों/भवनों के भी गिरने की संभावना को देखते हुए ऐसे भवन चिन्हित कर परिवारों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए है।

लगातार बारिश के कारण बालाघाट में लिंगा, किरनापुर में खोलमारा से कोसमारा, खैरलांजी में साकडी से सेलोटपर, लांजी में बिरनपुर गोरे, और लांजी से सालेटेकरी मार्ग बंद किया गया है। साथ ही प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि डूबे हुए पुल पुलिया का आवागमन के लिए उपयोग न करें। इनके अलावा लांजी से घोटी, रिसेवाड़ा, आमगांव, घंसा बोथली, लाड़सा, कुम्हारिकला मार्ग बंद कर दिया गया है। वहीं हल्का पटवारियों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बहेला में बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो गई है। इसके अलावा बिरसा क्षेत्र में जानपुर से करदु, बाकीगुड़ा से पल्हेरा, चकरवाहि से मलाजखंड, भण्डारपुर से चारटोला, हर्राभाट से अकलपुर, बिसनवाही से निक्कूम, रमगड़ी से बीजाटोला, लकरा से पौसेरा व ग्राम कटंगी से पल्हेरा मार्ग बंद कर दिए गए है। साथ ही किरनापुर से जानवा मार्ग भी अवरुद्ध है।

संजय सरोवर भीमगढ़ के कार्यपालन यंत्री श्री व्हीके उइके ने बताया कि बाँध का वर्तमान जलस्तर 519.30 मीटर तक पहुंच गया है। जिसके चलते मंगलवार को सुबह 10 बजे बांध के गेट क्रमांक 3, 4, 5, 6 एवं 7 खोले दिए गए है। जिससे 30000 घनफीट प्रति सेकंड (850 क्युमेक्स) की दर से लगातार जल प्रवाहित हो रहा है। इसके अलावा राजीव सागर (बावनथड़ी) परियोजना कुड़वा, बालाघाट मप्र बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जल की आवक क्षमता बढ़ने लगी है। कटंगी कार्यपालन यंत्री ने बताया कि निर्धारित जल स्तर बनाए रखने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे बांध के जल द्वारों (गेट्स) से जल प्रवाह बढ़ाया जाएगा। जिनसे लगभग 7064 क्यूसेक (200 क्यूमेक) जल की निकासी की जायेगी। बावनथड़ी नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के घाटों से दूरी बनाए रखें एवं आवश्यक सावधानी बरते।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129