
शास माध्य शाला वारी, शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन

बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे, लांजी):-
दिनांक – 05/09/2024 को ” डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर ” शिक्षक दिवस कार्यक्रम ” का आयोजन — शास माध्य शाला वारी में किया गया , शिक्षक दिवस कार्यक्रम के अध्यक्ष – श्री ऋषि पटेल दशरिया , सरपंच ग्राम पंचायत वारी , मुख्य अतिथि — श्री बी एल भरने सेवा निवृत्त सहायक शिक्षक , विशेष अतिथि — श्री किशोर वाघाडे – अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति , श्री मनीराम मातरे पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति तथा कुल – 77 छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व्दारा ” डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डालते , उनके आदर्श का स्मरण बच्चों को समझाया ।*
*शालेय स्टाप में श्री के सी गुरदे ( प्रधानपाठक )*
*श्री एल एम ढोक ( माध्य शिक्षक ) , श्री डी आर किरमे ( अतिथि शिक्षक ) उपस्थित रहें ।
*कार्यक्रम संचालन – श्री डी आर किरमे ( अतिथि शिक्षक ) सफल संचालन किया गया ।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें