
बालाघाट एवं मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत लांजी के मार्गदर्शन में रोजगार मेले का आयोजन! रोजगार मेले में 122 युवक युवती का पंजीयन, जिसमें से 72 युवक युवतियों का हुआ चयन!

बालाघाट- (न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे, लांजी):- दिनांक 28 अगस्त 2024 को मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत लांजी के सभा ग्रह में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ जनपद सदस्य रेवाजी करहाटकर व दिनेश लाडे की गरीमामयी उपस्थिति में किया गया । निजी क्षेत्र में रोजगार करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया गया । आयोजित रोजगार मेले में 13 कम्पनी ने प्रतिभाग किया। जिला कलेक्टर, जिला बालाघाट मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन बालाघाट एवं मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत लांजी के मार्गदर्शन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 122 युवक युवती का पंजीयन किया गया।
जिसमें से 72 युवक युवतियों का चयनित हुआ। स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली समस्त सुविधाएं रहना खाना तथा ट्रेनिंग के पश्चात वेतनमान 14500 से 24000 तक और नौकरी के दौरान इंश्योरेंस ग्रेजुएटी, इपीएफ अन्य सुविधाएं कंपनी के द्वारा प्रदान की जाती है
जिला इकाई बालाघाट से सुश्री स्वेता मेहता जिला परियोजना प्रबंधक एवं डीएम स्कील श्री दिलीप गोंड के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत लांजी के बीआरसी भवन में आये हुए बेरोजगार बच्चों को सहायक विकासखण्ड प्रबंधक सुश्री सुनीता चन्ने अतीत फुलमारी एवं 13 कम्पनी ने अपने बारे में संक्षिप्त परिचय दिया एवं अपने गांव से बाहर जाकर नौकरी करने की सलाह दी गई। होमसिकनेस छोड़ने की सलाह दी गई, जब तक अपने घर अपने गांव मैं रहेंगे तब तक नौकरी नहीं मिलेगी नौकरी करने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है इत्यदि चर्चा युवाओ से किया गया एवं केम्प में उपस्थित प्रतिभागीयों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए भर्ती प्रकिया एवं ट्रेनिंग के लिये चयनित प्रतिभागीयों को समक्षाईस दी गई।
विकासखण्ड लांजी से होलेश पांचे, कुशनलाल मटाले प्रकाश पांचे कविता कुचलाहे आराधना समरिते निर्भया संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी अख्तरी शेख व सुभद्रा कोठारे एवं समस्त पोषण सखियां लोक अधिकार केन्द्र से समता समन्वयक नलिनी ठाकरे जानकी देवी प्रभा सोमनकर आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










