
बहुजन समाज पार्टी अर्जुनी मोरगाव विधानसभा एवं तिरोडा गोरेगाव विधानसभा द्वारा भारत बंद के साथ ही गोरेगाव बंद! मोर्चा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय गोरेगाव में सौंपा ज्ञापन!

Reg. MSME- MH-11-0032298
संवाददाता:- राजकुमार राऊत गोरेगांव,
21ऑगस्त 2024 बुधवार को बहुजन समाज पार्टी अर्जुनी मोरगाव विधानसभा एवं तिरोडा गोरेगाव विधानसभा द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा 01 अगस्त 2024 को एससी एसटी के संविधानिक आरक्षण पर वर्गीकरण एवं क्रिमीलेयर लगाकर जों असंविधानिक फैसला दिया है, इस फैसले के खिलाफ, विरोध एवं फैसला रद्द करने के लिए,भारत बंद के साथ ही गोरेगाव बंद से मोर्चा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार मॅडम गोरेगाव को, बसपा नेता प्रा. सचिन नांदगाये नेतृत्व में,बसपा वरिष्ठ नेता डॉ. एल. एस. तुरकर, भिमरावजी साखरे, मनोजजी सरोजकर, आदर्शजी शहारे, मयुरभाई, माधवरावजी फुंडे,दिनेशजी चौहान, राजकुमारजी तांडेकर, हेमराजजी राहुलकर, विकासजी साखरे एवं अन्य सन्माननीय साथीयो के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें