
तिरोड़ा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार श्री रमेश ताराचंद ठाकुर लड़ेंगे चुनाव।

तिरोड़ा (जिला गोंदिया):- विधानसभा क्षेत्र तिरोड़ा गोरेगांव से श्री रमेश ताराचंद ठाकुर सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक, छात्रों को शिक्षा दीक्षा के साथ सामाजिक कार्य में इनका जीवन व्यतीत हुआ है। ग्रामपंचायत सटवा के सदस्य व सरपंच पद का पदभार संभाले है। पूर्व से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता व तालुका महा मंत्री रहे। इस 2024 में कुछ दिन पहले ही बीजेपी से त्यागपत्र देने के बाद आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर संगठन मंत्री जिला गोंदिया का पदभार संभाला है।
पेशे से शिक्षक होने की वजह से भाजपा की गलत कार्यप्रणाली व बेरोजगारी को देखते हुए पार्टी बदल कर समाज की सेवा करने का निर्णय लिया है।
आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करते हुए चुनावी प्रचार का बिगुल जनता के बीच फूंक दिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










