
रावणवाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम सावरी के हलबिटोला में आत्महत्या का मामला।

जिला प्रतिनिधि, गोंदिया 10 जनवरी 2026
गोंदिया (रावणवाड़ी):- थाना क्षेत्र में ग्राम हलबिटोला ग्रामपंचायत सावरी के नागरिक ने अपने ही खेत के समीप आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले का नाम शिवदास रतिराम कवास बताया गया। 
बताया जाता है कि मृतक शिवदास कवास किसान अपने खेत मे कटी हुई लकड़ियों को देखने हर दिन खेत जाते रहता था, किंतु आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को करीब 1 बजे गांव के लोग पेड़ से लगी लाश को देखने जाने लगे। 
खेत मे इमली के पेड़ से बकरी बांधने के रस्से से अपने गले मे बांधकर अपनी इहलीला समाप्त कर दिया। महाराष्ट्र में हो रही किसान आत्महत्या से जोड़ते हुए बताया जा रहा कि कर्ज से परेशानी की वजह भी हो सकती हैं।
ग्राम के पुलिस पटेल ने रावनवाड़ी थाने को आत्महत्या मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस के आने के पश्चात पोस्टमार्टम के बाद ही लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी। 
आय पी एस श्री नावकर थाना रावनवाड़ी अपने टीम के साथ पहुंच कर पेड़ से लटकी हुई लाश को नीचे उतारकर पंचनामा किया गया। उसके पश्चात लाश को पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया रवाना कर दिया गया। 
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










