
पंचायत स्तरीय क्रिकेट दुर्नामेंट का हट्टा में आयोजन, हट्टा टीम को मिली जीत!

जिला प्रतिनिधि बालाघाट
बालाघाट (हट्टा):- हाल ही में हुए हट्टा में पंचायत स्तरीय क्रिकेट दुर्नामेंट में कुल 32 टीम ने भाग लिया,
जिसमे सेमी फइनल में पहुंची टीम टेमनी और हट्टा बॉयज की टीम में हट्टा टीम को मिली जीत।
हट्टा क्रिकेट टीम के जीतने पर जनपद सदस्य रंजना वैध सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर उपस्थित सरपंच उमेश सोनेकर, उप सरपंच वीरेंद्र बिसेन, गुड्डा मरकाम, राजू बुर्रे, पिछोडे सहायक सचिव मंगलेश माहूले, और समस्त ग्राम के गणमान्य नागरिकों की ओर से टीम के कप्तान अभिषेक सोनी और बंटी बागड़े को जीत की शुभकामनाये देकर जीत की खुशी में शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










