
बचपन के स्कूल में रूपाली यादोराव ऊके का स्नेह, आदणीय महिला कांग्रेस की माननीय अध्यक्ष अलका लांबा जी के मार्गदर्शन में बांटी गई विशेष पठन सामग्री”महिला राष्ट्रीय कांग्रेस कि पूर्व पर्यवेक्षक रूपाली यादोराव ऊके सामग्री वितरित की और शिक्षा के साथ सशक्तिकरण का संदेश।

न्यूज रिपोर्टर-सपना सोनवानी
गोंदिया:- साल 2026 का पहला सूरज आज शिक्षा के मंदिर में खुशियों की नई रोशनी लेकर आया। राष्ट्रीय पर्यवेक्षक रूपाली यादव राव ने नए साल के पहले दिन को भव्य आयोजनों के बजाय अपने बचपन के स्कूल में बच्चों के बीच बिताने का फैसला किया। इस विशेष अवसर पर उनके साथ बिहार के प्रख्यात नेता छैल बिहारी अग्रवाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
पूर्व छात्रों का हुआ मिलन-
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि स्कूल के कई पूर्व छात्र भी इस गौरवमयी पल का हिस्सा बने। अपनी पुरानी कक्षाओं को देख रूपाली यादव भावुक हो उठीं और उन्होंने अपने छात्र जीवन के संस्मरण साझा किए। 
नए साल के प्रथम दिन राष्ट्रीय पर्यवेक्षक रूपाली यादव राव ने अपने गृह जनपद स्थित बचपन के स्कूल में खुशियां बांटीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विशेष रूप से तैयार की गई कॉपियां वितरित कीं, जिन पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया अलका लांबा जी और स्वयं रूपाली यादव राव जी की तस्वीरें अंकित थीं। 
कार्यक्रम में बिहार के वरिष्ठ नेता छैल बिहारी अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रूपाली यादव जी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम समाज में बदलाव ला सकते हैं। अलका लांबा जी के कुशल मार्गदर्शन में महिला कांग्रेस आज जमीन पर उतरकर भविष्य के कर्णधारों को गढ़ने का काम कर रही है।” 
स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व छात्रों ने संकल्प लिया कि वे समय-समय पर अपने स्कूल के विकास में योगदान देते रहेंगे। तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों की किलकारियों के बीच नए साल का यह पहला दिन एक अमिट याद बनकर दर्ज हो गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










