
2025 के अंतिम सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाकर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया!

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र गनवीर,बालाघाट
बालाघाट:- ग्राम पंचायत हट्टाजनपद पंचायत बालाघाट, बिना रुके बिना थके अनवरत रूप से संचालित साप्ताहिक स्वच्छता अभियान 28 दिसंबर, सप्ताह के अंतिम रविवार को पुलिस विभाग के सहयोग से ग्राम के मुख्य हाईस्कूल चौक में सफाई करके जनता को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
ग्राम में प्रतिदिन कचरा गाड़ी का संचालन होने के अलावा पूरे वर्ष भर गांव के चौक चौराहों, गली मोहल्लों की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कचरा संग्रहण केंद्र में वेस्ट पॉलीथिन पृथक करण कार्य किया जाता है साथ ही वेस्ट पॉलीथिन पुनः चक्रीकरण के लिए भिजवाया जाता है। कार्य को गति प्रदान करते हुए। 
जनपद सदस्या रंजना वैद्य और सामाजिक कार्यकर्ता शीला पटेल के साथ साथ पूरी स्वच्छता समिति द्वारा होटलों के सामने सफाई करते हुए समझाइश दिया गया कि विशेष रूप से स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए खाने पीने की व्यवस्था रखे ताकि मच्छर मक्खियों से होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव हो सके।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्या रंजना वैद्य पुलिस विभाग से विजय कुमार पटले ( ए. एस. आई.) नंद किशोर ठाकुर(प्रधान आरक्षक)शिव कुशवाह (आरक्षक) शीला पटेल (सामाजिक कार्यकर्ता) सुनीता मिश्रा(वार्ड मेंबर) रूपेश गेडाम (वार्ड मेंबर) आकाश आनंद, दीनू सोनी, सुखलाल नेवारे स्कुली बच्चें एवं ग्राम की जनता की मदद से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










