स्वास्थ्य, सम्मान और अधिकार — अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हेल्पिंग हैंड्स फ्री क्लिनिक व महाराष्ट्र माइनॉरिटी NGO फोरम की समाज सेवा की सशक्त पहल!

जिला प्रतिनिधि गोंदिया, महाराष्ट्र 19 Dec 2025

गोंदिया:-अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर* महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम व “हेल्पिंग हैंडस फ्री क्लिनिक” कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
यह शिविर केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी, संवेदना और सेवा-भाव का सशक्त व जीवंत उदाहरण भी बना।

कार्यक्रम का *उद्घाटन डॉ. सचिन केलंका एवं डॉ. फारुख* जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर परवेज बेग मिर्ज़ा,सैयद शाहिद अली,गुलाम दस्तगीर भाई, जुबेर खान,इरशाद मेमन, इरशाद सिद्दीकी, आहना शेख* सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य जांच शिविर में नागरिकों के लिए ईसीजी (ECG), रक्तचाप (BP), शुगर जांच, ऑक्सीमीटर, नेबुलाइज़र, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, साथ ही त्वचा रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, दंत चिकित्सा, नेत्र जांच, कान जांच सहित अनेक प्रकार की चिकित्सकीय सेवाएँ अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क प्रदान की गईं।

इस शिविर का लाभ बड़ी संख्या में नागरिकों ने उठाया, विशेष रूप से अल्पसंख्यक एवं जरूरतमंद वर्ग के लोगों को इसका व्यापक लाभ मिला। निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पाकर लोगों के चेहरों पर संतोष, राहत और भरोसे की झलक साफ दिखाई दी।

आयोजकों ने बताया कि *NGO* का उद्देश्य केवल इलाज उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य, सम्मान और समान अवसरों से जोड़ना है।
यह सफल आयोजन इस बात का स्पष्ट संदेश देता है कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि सेवा, समानता और मानवता को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
कार्यक्रम का मंच संचालन परवेज़ बेग ने व आभार प्रदर्शन जुबेर खान ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129