
कांग्रेस नगर परिषद अध्यक्ष की टिकट रूपाली यादोराव ऊके को देने पर विदर्भ आंदोलन के गोंदिया मुखिया छैल बिहारी अग्रवाल का समर्थन।

जिला प्रतिनिधि, गोंदिया,
गोंदिया के जाने-माने हस्ती विदर्भ आंदोलन के प्रणेता और राजनीतिक विश्लेषक श्री छैल बिहारी अग्रवाल जी ने अपना और अपने सहयोगियों का समर्थन कांग्रेस में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रबल दावेदार रूपाली यादोराव ऊके जी को टिकट मिलने पर संपूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और बताया की रूपाली यादोराव ऊके मेरी मानस बेटी है ऐसे होनहार बेटी को नगर परिषद अध्यक्ष बनना चाहिए और हम पूरी ताकत से इन्हें नगर परिषद अध्यक्ष बनाने में मददगार बनेगे और जो सहयोग बनेगा तन मन धन से सहयोग करेंगे आर्थिक सहयोग के लिए अगर जनता से सहयोग मांगना पड़ेगा तो सभी से अपील करेंगे हम से जो बन पड़े लो तो करेंगे ही लेकिन नगर की जनता से भी मद करेंगे। 
बहुत कम समय में बेटी ने बेटो जैसाराम कार्य किया। कांग्रेस की अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवेक्षक बनाया जाना गोंदिया के लिए गोरव की बात है एक मध्यम वर्गीय गरिब घर की बेटी आज संपूर्ण भारत में एक राष्ट्रीय पार्टी की राष्ट्रीय प्रवेक्षक के रूप में वर्तमान में
बिहार विधानसभा में नितिन कुमार के ग्रह निवास स्थान के जिला मे जिला प्रभारी के रूप में और पूर्वी चंपारण जिले, पटना जिला में प्रभारी एवं प्रवेक्षक के रूप में कार्यरत रही और चुनाव के दौरान अपने ग्रह निवास पर चुनाव तैयारियों में जुट गए।
जब इस बेटी को कोई परेशान महिला मिलती उसको तुरंत मदद करना।हर प्रकार की गोंदिया नगर की समस्या हमेशा आंदोलन के लिए तैयार रहती। स्वास्थ्य ख़राब होने पर लोगों दिन रात हास्पिटैल में उपलब्ध रहना।
खून की कमी होने पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर ब्लड की व्यवस्था करवाना। ऐसे अनेकों कार्य गोंदिया में रहकर किया। हमेशा निडरता से कार्य करना बिना भय से कार्य करना। नशा हटाओ बेटा बचाओ अभियान गोंदिया जिला अध्यक्ष की भूमिका और राष्ट्रीय सचिव श्रीमती ज्योति ईश्वर उमरे से लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ बेटों को नशें से बचाने की जंग छेड़ दी।
नशें से युवाओं को बचाने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए समय समय पर पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम करवाकर बेटों नशें बचाना।किसी रासान कार्ड बनवाना, आधार कार्ड बनवाने में मददगार बनना। ऐसे अनेकों कार्य करना अनेकों बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाना उनका उत्साह बढ़ाना ऐसे अनेकों कार्य बिना समय देख हमेशा तत्पर रहना। ऐसे खुबियों के धनी व्यक्ति को हम और हमारे चाहने वाले मदद नहीं करेंगे तो कौन करेगा। इसलिए आज हमारी मजबूरी है हम ऐसे शख्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का सोचा है।
अनैको व्यापारीगण भी करेंगे सहयोग।
छैल बिहारी अग्रवाल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










