
मध्यप्रदेश में स्कूल भवनों का बुरा हाल, छत से प्लास्टर गिरना व पानी टपकना आम बात हो गई हैं।

जिला प्रतिनिधि-हशिना वाहने लांजी, बालाघाट
- लांजी:- ग्राम नेवरवाही के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला की छते आए दिन बारिश में सीपेज होती है एवं क्लासों में बहुत पानी भर जाता है, जिससे कि बच्चों को बैठने में काफी समस्याएं होती है एवं अध्ययन करने में भी बहुत समस्या आती है। बच्चे अच्छी तरह से अध्ययन नहीं कर पाते अभी बारिश रुकने के पश्चात भी छते गिर रही है जिससे कि बच्चे अभी भी स्कूलों में बैठ नहीं पाते एवं
अध्ययन ठीक से नहीं कर पाते क्योंकि बच्चों को डर भर गया है, यदि छत ऊपर से हमारे ऊपर गिर गई तो कोई भी हमारे साथ में अनहोनी हो सकती है! क्या इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन या शिक्षा विभाग लेगी मैने जा के स्कूलों के कमरे देखी बहुत बुरा हाल है। स्कूलों में बच्चे कैसे बैठ पाएंगे
ये एक चिंता जनक बात है या बच्चे कैसे अध्ययन कर पाएंगे अभी फिलहाल बच्चे जैसे तैसे अध्ययन कर रहे हैं लेकिन आने वाले साल स्कूल में बच्चों के लिए अध्ययन करने बहुत ही चिंता का विषय बन सकता है।
जब मैने स्कूल के प्राचार्य सर से चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया कि दस क्लासों में आठ क्लास बारिश में सीपेज होती है, जिससे कि बच्चों को अध्ययन करने में परेशानी होती है और कुछ क्लासों की चते गिरती हैजिससे बच्चे बहुत डर जाते है कि हमारे साथ कोई अनहोनी न हो जाए ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन एवं शिक्षा विभाग बच्चों के लिए स्वयं जवाबदार रहेगी स्कूल के प्राचार्य सर ने कई बार शिक्षा विभाग पर गुहार लगाई कई बार सरपंच से भी कहा गया।

विधायक महोदय राजकुमार कर्राहे जी के पास में भी गुहार लगाई लेकिन शासन प्रशासन का स्कूलों के तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता ना ही बच्चों के अध्ययन की चिंता है कि बच्चे अध्ययन कैसे करते होंगे जबकि बच्चों को इतना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बारिश में आए दिन एवं अभी बारिश नहीं होने पर भी छतों से पोपढ़े गिरते है जिससे बच्चो को डर बना हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










