
शानो शौकत के साथ मनाया गया भरवेली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी! जश्ने ईद मिलादुन नबी के इस जुलूसे मोहम्मदी में बालाघाट विधायक अनुभा मुंझारे भी हुई शामिल और मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद पेश की।

जिला प्रतिनिधि-अशोक महुले, बालाघाट
बालाघाट:- हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन इस्लामिया कमेटी भरवेली की जानिब से जामा मस्जिद भरवेली मे आमदे मुस्तफा की परचम कुशाही करके दुआ सलातो सलाम के बाद जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया जो कि शहर का गस्त करता हुआ मुंडीमांई, हीरापुर, कॉलोनी, सिवनी कैंप होते हुए वापस भरवेली मस्जिद पहुंचा जहां एक दिन पहले हुए नात कंपटीशन के बच्चों को पुरस्कार दिए गए, और इज्तेमाई दुआ देश में अमन शांति तरक्की वह भाईचारे के लिए की गई इसी क्रम में आज रात मे लंगर ए मोहम्मदी का आयोजन रखा गया है जिसमें ग्रामीण के सभी सामाजिक गणों को भी आमंत्रित किया गया है चर्चा के दौरान जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल अज़ीज़ रिजवी ने इस 1500 साल ईद मिलादुन्नबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे नबी ने दुनिया में अमन शांति वह भाईचारे का पैगाम दिया और सभी के लिए रहमत बनकर आए और यहां के सभी ने लोगों मिलजुल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी अच्छे तरीके से मनाया वहीं चर्चा के दौरान अध्यक्ष यंग मुस्लिम कमेटी इमरान खान ने कहा की इस्लाम के आखिरी नबी पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत के लिए जो कार्य किए हैं
वह कार्य और उनके संदेश त कयामत तक काबिले तारीफ रहेंगे उन्होंने पैगंबर इस्लाम के कुछ संदेशों के बारे में बताया कि दुनिया में सबसे पहले आज से 1500 साल पहले बेटी बचाओ का नारा हमारे नबी ने दिया पड़ोसी के साथ कैसा व्यवहार किया जाए वह हमारे नबी ने उसे बारे में बताएं कि अगर आपसे आपका पड़ोसी सुरक्षित नहीं है तो आप मुसलमान नहीं अगर आपके घर खाना बन रहा है आपके पड़ोसी के घर खाना उपलब्ध नहीं वह भूखा है तो आपका खाना हराम है, जल बचाओ का नारा आज पूरी दुनिया दे रही है हमारे नबी ने जल की क्या अहमियत होती है आज से 1500 साल पहले बता दिया ,
गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना यह भी हमारे नबी ने बताया और इस्लाम का कानून बना दिया गरीब को आपको सदका करना फ़र्ज़ कर दिया, मजदूर को उसका हक उसका पसीना सूखने से पहले अदा करो, भ्रूण हत्या को हराम करार कर दिया, और न जाने ऐसे कितने पैगाम इंसानियत के लिए पैगंबर इस्लाम ने दिए हैं जो ता कयामत तक कायम रहेंगे ।
भरवेली क्रिश्चियन समाज मेथोड़ीस्ट चर्च कमेटी युवाओं ने किया जुलूस का स्वागत व पिलाया शरबत , इसी तरह हीरापुर कौमी एकता कमेटी शहीद भगत सिंह सेवा समिति
ने स्वागत कर फल व स्वल्पाहार वितरित किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें