
युवा मंच गाड़ा समाज द्वारा पिथौरा ब्लॉक में शिव मंदिर का भूमिपूजन हुआ सम्पन्न!

जिला प्रतिनिधि- राजकुमार नंद महासमुंद 04/09/2025
पिथौरा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा मंच गाडा समाज का शिव मंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए उमड़े भीड पिथौरा ब्लाक के टेका (मेमरा) में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ,जिसमें युवा मंच के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन कुमार एवं प्रदेश महासचिव श्री राजकुमार नंद प्रदेश प्रवक्ता श्री झसकेतन राजहंस महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती जया कुमार व सारंगढ़ जिला अध्यक्ष श्री रोशन कुमार जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोगरा चौहान श्रीमती कल्पना चौहान,सपना चौहान महासमुंद जिले के जिला अध्यक्ष श्री मोतीराम चौहान , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सखी ग्वाल, जिला प्रभारी श्री माधव सोना, जिला संरक्षक शिशुपाल ग्वाल , जिला संगठन महामंत्री श्री कुमुद नंद मिडिया प्रभारी श्री राकेश सूरजल, सरायपाली ब्लाक अध्यक्ष श्री पीताम्बर नंद , श्री नाहुन कुमार, अश्विनी नंद, परिक्षेत्र अध्यक्ष सुखीपाली शंकर दीप , दिग्विजय बारीक, लगभग 200 की संख्या में माता बहनों एवं सामाजिक भाई बंधुओं की उपस्थिति रही ।
प्रदेश अध्यक्ष कुमार जी द्वारा पूरे दिल से सामाजिक एकता को आगे बनाए रखने की अपील की और सामाजिक नारा लगाते हुये जय गाड़ा देव जय गाड़ा समाज बोलते हुए दीपक को माशाल बनाने का संकल्प लेते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें