
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुदबुदा का निरीक्षण

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र गनवीर
बालाघाट:- कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बुदबुदा में आयोजित जनसुनवाई के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद स्टॉफ से उपचार के लिए आने वाले मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से अपने समय पर खुलना चाहिए और वहां पदस्थ कर्मचारी अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से निवासरत होना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र एवं उसके परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल, वारासिवनी एसडीएम श्री कार्तिकेय जायसवाल, जनपद सीईओ सुश्री दीक्षा जैन, तहसीलदार एवं सभी विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें