बालाघाट कलेक्टर ने टीएल बैठक में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा की! कलेक्टर श्री

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र गनवीर बालाघाट द्वारा

बालाघाट:- कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 01 सितम्‍बर को टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री प्रदीप कौरव एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र के 100 ग्रामों के विकास कार्य में प्राथमिकता दिखाने के निर्देश

बैठक में सर्वप्रथम जिले के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र के 100 ग्रामों में विकास कार्यों के प्रस्‍तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्‍टर श्री मीना ने चिन्हित 100 ग्रामों में सड़क, सिंचाई, बिजली, पेयजल, कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं रोजगार से संबंधित कार्यों के प्रस्‍ताव शीघ्रता से प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा गया कि इस कार्य को प्राथमिकता से करें और ग्रामीणो की आवश्‍यकता के अनुरूप विकास कार्यों के प्रस्‍ताव तैयार करें।

शीघ्र ही 1600 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक लेकर मालगाड़ी पहुंचेगी बालाघाट

बैठक में उपसंचालक कृषि श्री फूलसिंह मालवीय द्वारा बताया गया कि जिले में वर्तमान में 2300 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्‍ध है और 100 मीट्रिक टन यूरिया मण्‍डला जिले के चिरईडोंगरी रेक पाइंट से 02 सितम्‍बर को बालाघाट जिले के लिए मिलने वाला है। जिले में शीघ्र ही 1600 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक लेकर मालगाड़ी आने वाली है, इसमें से 1000 मीट्रिक टन डीएपी बालाघाट जिले को मिलेगा। इस प्रकार वर्तमान में जिले में पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है और इसकी कहीं कोई कमी नही है। इस दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी द्वारा बताया गया कि 26 समितियों में उर्वरक की कमी हो रही है। इस पर कलेक्‍टर श्री मीना ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि कमी वाली संस्‍थाओ में उर्वरक की शीघ्र आपूर्ति कराए। जिले के डबल लॉक केंद्रो में निजी विक्रेताओं के सेंटर बंद नही रहने चाहिए बल्कि वे प्रतिदिन खुले रहने चाहिए।

नलजल के सभी हितग्राहियों के घर नवम्बर माह के प्रथम सप्‍ताह तक नल कनेक्‍शन करने के निर्देश

कलेक्‍टर श्री मीना ने लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि नलजल योजनाओं में सभी हितग्राहियों के घर पर नवम्बर माह के प्रथम सप्‍ताह तक नल कनेक्‍शन अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए। नल कनेक्‍शन प्राप्‍त करने वाले हितग्राहियों के आधार नम्‍बर की एंट्री अनिवार्य रूप से इस अवधि में पूर्ण हो जाना चाहिए। कलेक्‍टर श्री मीना ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र की नहरों की साफ-सफाई कार्य की तहसीलदार से रिपोर्ट प्राप्‍त करें। जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आने वाले समय में बड़े स्‍तर पर रोजगार मेला आयोजित करने की तैयारी करें। उपसंचालक पशु चिकित्‍सा को निर्देशित किया गया कि वृंदावन ग्राम योजना में चयनित ग्रामों में दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाने एवं अन्‍य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्‍परता से कार्य करे। दुग्‍ध उत्‍पादन के लिए पशु नस्‍ल सुधार करने मादा पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्‍य समय सीमा में पूर्ण करने कहा गया। इस दौरान बताया गया कि जिले को 56 हजार मादा पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्‍य दिया गया है। इस लक्ष्‍य के विरूद्ध अब तक 11 हजार मादा पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान किया जा चुका है।

किश्‍त मिलने के बाद भी आवास कार्य पूर्ण नही करने पर सख्‍ती से करे वसूली

कलेक्‍टर श्री मीना ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए नगरीय निकायों के मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना में चयनित हितग्राहियों के आवास का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराए। जिन हितग्राहियों द्वारा किश्‍त मिलने के बाद भी आवास का कार्य पूर्ण नही किया गया है उनसे सख्‍ती से राशि वसूलने के निर्देश दिये गए। इस दौरान बताया गया कि नगरीय क्षेत्र बालाघाट में 01 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि वसूल की जाना है। नगर पालिका मलाजखंड द्वारा 05 लाख 68 हजार की वसूली की जा चुकी है। नगर पालिका वारासिवनी द्वारा 28 लाख रुपये की वसूली के लिए आरआरसी जारी करायी गई है।

लंबित पेंशन प्रकरणो का त्‍वरित निराकरण करने के निर्देश

कलेक्‍टर श्री मीना ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कराए और बड़े भवनो वाले शासकीय कार्यालयों की छत पर सोलर पेनल लगवाए। देवरबेली क्षेत्र के ग्राम केराडीह एवं खमारडीह में बिजली की समस्‍या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिला पेंशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सेवा निवृत्‍त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणो का त्‍वरित निराकरण करे और समय सीमा में पेंशन प्रकरण प्रस्‍तुत नहीं करने वाले कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही के प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करें। सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय के सेवानिवृत्‍त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण समय सीमा में जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्‍तुत करे।

सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रो में शीघ्रता से एलईडी टीवी लगाने के निर्देश

बैठक में वारासिवनी तहसील के अंतर्गत मेंहदीवाड़ा के पास चंदन नदी के पुल पर बने गड्ढों को शीघ्र दुरूस्‍त करने के निर्देश दिये गए। इसी प्रकार कटंगी तहसील के अंतर्गत खजरी से सीताखोह सड़क का सुधार कार्य कराने कहा गया। उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया गया कि पीओएस मशीन में गलत एंट्री कर उर्वरक विक्रय करने वाले व्‍यक्तियों पर सख्‍त कार्यवाही करे। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले में चिन्हित सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रो में एलईडी टीवी शीघ्रता से लगाने के निर्देश दिये गए। इस दौरान बताया गया कि जिले के 369 आंगनवाड़ी केंद्रो को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।

सम्‍बल योजना के प्रकरणो का तत्‍परता से निराकरण करें

बैठक में छात्रवृत्ति, लाडली बहना, किसान सम्‍मान निधी, सम्‍बल योजना एवं अन्‍य योजनाओ की राशि वितरण में असफल भुगतान का परीक्षण कर पुन: भुगतान की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। सम्‍बल योजना के 180 दिन से अधिक के प्रकरण लंबित रखने पर संबंधित जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। इस दौरान बताया गया कि जनपद पंचायत कटंगी में 56 प्रकरण एवं किरनापुर में 35 प्रकरण 180 दिन से अधिक के लंबित है। कलेक्‍टर श्री मीना ने कहा कि पात्र व्‍यक्तियों के प्रकरणो का तत्‍परता के साथ निराकरण किया जाए अन्‍यथा जिम्‍मेदार व्‍यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सेल्‍फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने में गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही करें

बैठक में सर्व‍ शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्‍वयक को निर्देशित किया गया कि पूर्व में सेल्‍फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने में जिन व्‍यक्तियों द्वारा अनियमितता की गई है उनकी वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करे। इस दौरान बताया गया कि सेल्‍फ डिफेंस के लिए पूर्व में बीआरसी द्वारा कराते का प्रशिक्षण दिलाया गया है, लेकिन यह प्रशिक्षण उन लोगो द्वारा दिया गया है जो ब्‍लैक बेल्‍ट नही थे और इन लोगो को मानदेय भुगतान कर दिया गया है। कलेक्‍टर श्री मीना ने इस प्रकरण में दोषी व्‍यक्तियों पर कार्यवाही विलम्‍ब किये जाने पर नाराजगी जाहिर की और डीपीसी को सख्‍त निर्देश दिये कि जिम्‍मेदार व्‍यक्तियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही प्रस्‍तावित करें। बैठक में बैहर विकासखंड के ग्राम भण्‍डेरी एवं वारासिवनी विकासखंड के ग्राम अंसेरा में विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए एमपीईबी को जमीन आवंटित करने तथा पुलिस विभाग को लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम चिलकोना में पुलिस कैम्‍प के लिए जमीन आवंटन करने के निर्देश दिये गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129