
विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने भरवेली में सुनी जनसमस्यायें ! अनुविभागीय दंडाधिकारी की कार्यप्रणाली पर जताया रोष।

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र गनवीर, बालाघाट
बालाघाट:-विधानसभा बालाघाट क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने मंगलवार को मुंजारे दंपत्ति की राजनीतिक कर्मभूमि ग्राम भरवेली का दौरा कर ग्रामीणों एवं पचंायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की इस दौरान उन्होने पंचायत कार्यो में सरपंच पति द्वारा की जा रही मनमानी, विकास कार्यो में अवरोध, निर्माण कार्यों में किये भ्रष्टाचार और ग्रामीणों की अन्य समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों एवं पंचायत के पंच ने विधायक को बताया कि सरपंच पति अनिल बिसेन लगातार पंचायत कार्यो में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे है। और जो जांच उनके द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किये गए है उसको लेकर के लगाए गये है उसमें भी अभी तक अधिकारियों द्वारा सही तरीके से जांच नहीं करवाई जा रही है जो पंच उनके पक्ष में नहीं होते उनके वार्डो में विकास कार्य रोक दिये जाते है। इतना ही नहीं बारिश के पूर्व बाजार में सब्जी विक्रेताओं के लिये बनाये गये टीन शेड को यह कहकर तोडा गया था कि उसकी जगह पक्का शेड बनेगा, जल्दी बन जाएगा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। इससे छोटे व्यवसायियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की है स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच पति ने सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया एवं समुदाय विशेष को धमकाने की कोशिश की। जिससे ग्राम की शांति व्यवस्था के समक्ष खतरा उत्पन्न हो गया है।
इन शिकायतों पर विधायक मुंजारे ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोपाल सोनी, जनपद पंचायत बालाघाट के सीईओ और जिला पंचायत के सीईओ से दूरभाष पर चर्चा कर उचित कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही उन्होंने एसडीएम सोनी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि भरवेली पंचायत की समस्याओं के समाधान में उनका रवैया भेदभावपूर्ण एवं अपारदर्शी है। विधायक ने स्पष्ट किया कि शीघ्र ही पंचायत एवं राजस्व विभाग के मंत्री को इस स्थिति से अवगत कराया जायेगा।
इसी दौरान ग्रामीणों ने आगामी मॉयल लिमिटेड दुर्गा उत्सव में आयोजित होने वाले परंपरागत कव्वाली कार्यक्रम पर लगाये गये प्रतिबंध का भी मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने कहा कि यह आयोजन पिछले 60 वर्षो से निरंतर हो रहा है और इसे बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में संबंधित प्रशासनिक पक्षों से चर्चा करेगें और धार्मिक सौहार्द की परंपरा को बनाये रखने के पूरे प्रयास किये जायेगें।
विधायक मुंजारे ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि उनकी भावनाओं और अधिकारों का सम्मान होगा। भरवेली की शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द किसी भी कीमत में बिगडने नहीं दिया जायेगा और विकास कार्यो में बाधा डालने वालों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच, सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान एवं अन्य सम्माननीत ग्रामीण नागरिक उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें