आज 21 अगस्त को बैहर प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने बिरवा में ईमला बाई के घर किया भोजन!

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र गनवीर, हट्टा

बालाघाट:- मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने 21 अगस्त को बैहर प्रवास के दौरान ग्राम बिरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही महिला ईमला बाई मरकाम के घर भोजन किया, उनके साथ ईमलाबाई मरकाम एक ईमलाबाई की बेटियां भागवती, सोमवती एवं बेटे दीपक मरकाम ने भी राज्यपाल श्री पटेल के साथ भोजन किया।

ईमलाबाई द्वारा अपने घर पर राज्यपाल श्री पटेल एवं अथितियों को पारंपरिक भोजन परोसा गया। जिसमें कोदो का भात, कुटकी की खीर, चैच भाजी, चिरोटा भाजी, करील की सब्जी व भोंडों पिहरी की सब्जी शामिल थी। ईमला बाई राज्यपाल श्री पटेल एवं अतिथियों को अपने घर भोजन कराकर बहुत खुश थी।

राज्यपाल श्री पटेल के ईमलाबाई के घर पहुंचने पर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने ईमलाबाई एवं उनके बच्चों से पारिवारिक जानकारी ली। इस दौरान ईमला बाई ने बताया की वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत उसे आवास स्वीकृत किया गया था। अब उसका आवास पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। उसे शासन से शौचालय निर्माण के लिये राशि मिली है। उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना का लाभ मिल रहा है। उसे विधवा पेंशन भी मिल रही है और वह मनरेगा की जॉबकार्ड धारक है। उसने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अपना बीमा भी कराया हैं।

राज्यपाल श्री पटेल ने ईमलाबाई की शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिये सराहना की। ईमलाबाई के बच्चों से उनके शिक्षा की जानकारी ली इस पर बड़ी बेटी भावगती ने बताया की वह आईटीआई की पढ़ाई कर रही है। छोटी बेटी सोमवती ने बताया की उसने दसवीं के बाद पढ़ाई नही की है। बेटे दीपक मरकाम ने बताया की उसने नवमी कक्षा तक पढ़ाई की है अब वह खेती कर रहा है। उसने बताया की वह सर्विस सेंटर खोलना चाहता है। राज्यपाल का घर आना उनके साथ भोजन करना यह इस परिवार के लिए अविस्मरणीय क्षण होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129