
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा की 02 छात्राओं का ‘माँ तुझे प्रणाम“ योजना में हुआ चयन!

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र गनवीर, बालाघाट
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा से कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्रा कुमारी रीना नेताम एवं ज्योति मरकाम का विभागीय खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की ”माँ तुझे प्रणाम“ योजनान्तर्गत चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले की चयनित 32 युवतियों को भी यह अवसर प्राप्त हुआ है। जिले का यह दल ऐतिहासिक, सास्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचय प्राप्त करने के लिए देश की सीमाओं का भ्रमण करेगा। जबलपुर संभाग की ओर से 25 अगस्त 2025 को उज्जैन के लिए रवाना किया जाएगा। शाला की इस उपलब्धि के अवसर पर छात्रा रीना नेताम व ज्योति मरकाम को समस्त शालेय परिवार द्वारा सुखद एवं सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें