ग्राम दाबाखार मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्णजन्माष्टमी का आयोजन किया गया ,हजारों की संख्या में उमड़ी भिड़….

राज्यप्रभारी :राजकुमार नंद

ग्राम दाबाखार (भागतदेवरी)विकासखंड पिथौरा थाना सांकरा (जोंक) जिला महासमुंद छतीसगढ़ मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्णजन्माष्टमी बहुत सादगी सौहाद्रपुर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उक्त जन्माष्टमी पूजन मे आसपास के 1500 से भी अधिक लोगों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मे पहुचे हुये थे । ग्राम पंचायत दाबाखार युवा सरप़ंच द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम ब्यवस्था एव विशेष सहयोग प्रदान किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दही हांडी फोड़ा गया । महिलाओं ने पुजाअर्चना के लिये रंगमंच दाबाखार मे आकर पूजा किये ।गावं मे बहुत ही खुशी का माहौल रहा । गली मे हर तरफ आदमीयों झुड आते जाते नजर आये । गांव के लोगों ने जन्माष्टमी महोत्सव का बहुत ही बढ़िया तरीका से लुफ्त उठाया । कहते हैं गांव के किसी उत्सव का एक अलग मजा होता है सभी के सभी भक्ती मे रम जाते हैं और तन मन सब एकाग्र करके ध्यान पूजा मे अपनेआप को लिन कर लेते हैं। हाला कि सजावट की कमी थी पर भगवान भक्ती की लोगों मे कमी नही थी। यहां तक की यहा पर जन्माष्टमी मनाने पड़ोसी राज्य उड़िसा से भी आये थे । बहुत ही अच्छा बाजा गाजा के साथ लोगो द्वारा जन्माष्टमी को मनाया गया ।तथा रात्री मे भजन किर्तन भी किया गया । इसी तरह ग्राम दाबाखार में आसपास के गांव के लोगों द्वारा बहुत ही उत्साहपूर्वक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को खुशी खुशी मनाया गया और जय कन्हैया लाल की, जय बांकेबिहारी की,जय मुरलीमनोहरकी, जयकृष्ण भगवान की का जयकारा लगाते रहे । इस तरह हर्षोल्ला के साथ ग्राम दाबाखार में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोन ग्रामीण विकास समिति एवं ग्राम प्रमुख अध्यक्ष अशोक कानूनगो, किशोर कानूनगो, सरपंच चंद्रमणि सिडार , गोकुल ग्रामीण विकास समिति एवं ग्राम प्रमुख अध्यक्ष अशोक कानूनगो, किशोर कानूनगो, सरपंच चंद्रमणि सिडार , गोकुल नंद, सुशील कानूनगो, मणि नंद, भुवनेश्वर साहू, शंकर सिडार, सूरत कुमार कंहेर,, संतोष तानडी, उदय सिडार गुपनाथ साहू, ललित तिवारी, अमृत नंद , शांतिलाल केवट, नंदा यादव, प्रदीप साय, प्रदीप कंवर, विजय सागर, विजय साय, सुरेश साय, पवन केवट, डोलमनी साहू रामचरण साहू, बिसाहू रात, सुशील कानूनगो, मणि नंद, भुवनेश्वर साहू, शंकर सिडार, सूरत कुमार कंहेर,, संतोष तानडी, उदय सिडार गुपनाथ साहू, ललित तिवारी, अमृत नंद , शांतिलाल केवट, नंदा यादव, प्रदीप साय, प्रदीप कंवर, विजय सागर, विजय साय, सुरेश साय, पवन केवट, डोलमनी साहू रामचरण साहू, बिसाहू रात कार्क्रम का आयोजन कर विशेष योगदान दिये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129