
मनरेग में ग्राम पंचायत आमापाली का रोजगार सहायक “लूट और भ्रष्टाचार का ब्रांड एंबेस्डर” गरीबों की योजना पर मजदुरी राशि की डकैती!

रायगढ़ :जिला प्रतिनिधि :- B.Tiger,
रायगढ़ – आमापाली :- रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत आमापाली मे ग्राम रोजगार सहायक घासीराम चौहान पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होने महतारी वंदन योजना ,बृद्धा पेंसन,पीएम किसान सम्मान नीधि ,पीएम आवास योजना ग्रामीण ,मनरेगा जैसे सरकारी योजनाओं की राशि गांव के गरीब महिलाओ और बृद्धों के खाते से हड़प कर गबन कर लिया गया ।
पीडिता राजकुमारी कोरवा (उम्र 50 वर्ष) ने थाना लैलूंगा मे लिखित मे शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि ,ग्राम रोजगार सहायक सचिव ने फिनो बैंक मे गाव के सभी लोगो के नाम पर खाता खुलवा कर पासबुक और एटीएम को अपने कब्जे मे रख लिया ।आरोप है कि सरकार से आई हर योजना की रकम को वह सिधे अपने खाते मे ट्रांसफर कर लेता है जिससे गांव के लोग कयी महिनो से अपने ही मेहनत और हक की रकम को देखने तक तरस रहे हैं।गांव के बुजूर्ग ,विधवाएं ,और गरीब महिलाएं और शासकीय योजना के हितग्राही इस आर्थिक शोषण से बेहद आक्रोसित हैं।गाव मे चर्चा है कि रोजगार सहायक सचिव का यह खेल बहुत ही लम्बे समय से चल रहा है,लेकिल प्रशासन और बैंक स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है। हितग्राहियों का कहना है कि ,यह सिर्फ एक ब्यक्ती का मामला नही है बल्की ग्राम पंचायत ,जनपद मे तकनीकी सहायक व कार्यक्रम अधिकारी तक मिले जुले है और भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं इस तुरत कार्यवाही नही होती है तो पुरा ग्राम पंचायत के हितग्राहियो द्वारा अनिश्चित कालिन हड़ताल किया जायेगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है –
ग्राम रोजगार सहायक घासराम चौहान व इस कार्य मे संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों , व दर्ज एफ आई आर पर कार्यवाही नही होती है तो थाना का घेराव कर और चक्काजाम कर बिरोध किया जायेगा।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन और विभागीय अधिकारी “भ्रष्टाचार के ब्रांड एबेस्डर रोजगार सहायक सचिव के गांव के आर्थिक आतंक “को रोकने के लिये क्या कदम उठाती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें