ग्राम नहरपाली में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा,शिकायत के बाद भी शासन के अधिकारी कर्मचारी मौन

जिला प्रतिनिधि- बी.चौहान, रायगढ़ छ.ग.

रायगढ़ :- ग्राम नहरपाली मे शासकीय भूमि पर कुछ दबंगो द्वारा दबंगयी करके अवैध कब्जा कर किराया देने के लिये मकान बनाया जा रहा है और कुछ उपयोग किया जा रहा है इन बेजाकब्जा धारियों मे कुछ गांव के हैं तो कुछ दुसरे गांव से आकर बसे हैं और दबंगयी दिखा कर बेजाकब्जा कर रहे हैं ऐसे नहरपाली सप्ताहिक बजार के पास किया जा रहा है सप्ताहिक बजार के पास लगभग ग्यारह एकड़ शासकीय जमीन था पर अब नही है वहा पर कुछ ही जमीन बचा है जिसमे सप्ताहिक बजार लगता है उस पर भी यने बजार वाले जमीन पर बेजा कब्जा बढ़ाया जा रहा है जिससे बजार के लिये भी जगह छोटा पड़ने लगा है सभी शासकीय जमीनो पर बेजाकब्जा हो जाने के कारण गांव मे बच्चो युवाओ के लिये खेलने का जगह भी नही है जिससे बच्चो और युवाओं को मजबुरी वश मोबाईल मे गेम या सिनेमा देखकर मनोरंजन करना पड़ रहा है जिसके परिणाम स्वरुप बच्चों और युवाओं में गंदी आदत जैसे सराब पिना ,बिड़ी सिगरेट पिना,पाउच खाना,चोरी करना शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करना आदत सी बनती जा रही है क्योकि उनको खाली समय मे टाइमपास मनोरजन करने का साधन व जगह नही मिल रहा है अगर इन बच्चो को खेलने के लिये एक अच्छा मैदान मिल जाता तो वे खोखो,कबड्ढी,बालीवाल,फुटबाल,बेडमिंटन,फेमस खेल क्रिकेट खेल कर अपना टाईमपास कर लेते लेकिन यहा तो गांव के लोगो से मिलकर बाहरी ब्यक्तियो द्वार दबंगयी करके शासकीय जमीनो पर कब्जा किया रहा है इसी को लेकर गांव के युवाकल्याण संगठन,और युवा क्रिकेट क्लब नहरपाली द्वारा सरपंच एवं तहसीलदार खरसिया को बच्चो और युवाओ के भविष्य को देखते हुये खसरा नं 366/1,366/4 से बेजाकब्जा हटाकर खेल मैदान उपलब्ध कराने दिनांक 10/06/2024 को आवेदन दिया गया था जिसका आज तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गयी है और साल भर से अधिक हो गया है इस तरह खरसिया मे अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा आवेदन का निराकरण नही किया जा रहा है जिससे अवैध बेजाकब्जाधारिया का होसला बुलंद हो रहा है इस बात को लेकर अब युवाकल्याण सगठन के अध्यक्ष व सभी सदस्य व युवा क्रिकेट क्लब के सदस्यो के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन और मुख्यमंत्री के पास जाने का इरादा बना लिया गया है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129