रायगढ़ जिले के नहरपाली जे एस डब्ल्यू कंपनी मे दिनांक 12/08/2025 से अनिस्चित कालिन हड़ताल

जिला प्रतिनिधि, रायगढ़

रायगढ़:- जिला के विकास खंड खरसिया अंतर्गत ग्राम नहरपाली मे स्थित जे एस डब्ल्यू स्पात&पावर प्लांट मे कार्य करने वाले अस्थाई मजदुरों एवं आसपास के ग्रामिणों द्वारा कंपनी प्रबंधन के कार्यों से असंतुष्ट होकर एकजुटता का परिचय देते हुये कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अनिस्चितकालिन काम रोको हड़ताल का आह्वान किया है।
कंपनी प्रबंधन के खिलाफ यह काम रोको अनिस्चितकालिन हड़ताल दिनांक 12/08/2025 सुबह कंपनी के मेन गेट के सामने चक्का जाम कामरोको अभियान के तहत पुरी तरह जाम करके किया जायेगा कंपनी के खिलाफ लोगों मे बहुत ही आक्रोस है कंपनी प्रबंधन के द्वारा लोगों के हितों एवं स्थानिय लोगों की अनदेखा की जा रही है ।
हड़ताल करने का मुख्य उद्देश्य व लक्ष्य इस प्राकर है:-
(1) रोजगार ,भूविस्थापित आदर्स भूअधिग्रहण संहिता के अनुसार जे एस डब्ल्यू कंपनी नहरपाली में स्थाई रोजगार एवं रिटार्मेंट एवं मृत्यु के पस्चात उत्तराधिकारी को स्थाई रोजगार दिया जाय ,स्थानीय लोगो को निस्चित तौर पर प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराया जाय।
(2) पुर्व मे निकाले गये लोगों को काम पर निशर्त वापस लिया जाय।
(3)आदर्स पुनर्वास निति का पालन प्राथमिकता से किया जाय।
(4)गोदनामा गांव सी एस आर (नहरपाली,सिंघनपुर,,सलिहाभांठा,सहित कुल 09 अंगीकृत गांव में मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की सुविधा प्राधमिकता के तौर पर आवस्कतानुसार उपलब्ध कराया जाय।
(5)धुल धुंवा डस्ट एवं प्रदुषण पर रोक लगाने प्राथमिकता केसाथ पहल किया जाय।
(6) नहरपाली से रक्सापाली पहंचमार्ग डब्ल्यू बीएम इमारत सड़क जिसको कंपनी द्वारा हड़प लिया गया है को तत्काल मुक्त कर आमजन की सुविधा हेतु उपलब्ध कराया जाय।
(7)कंपनी के प्रभावित क्षेत्रों मे कंपनी के प्रदुषण से फसलों पर होने वाले नुकसान का राजस्व अधिकारी के निरिक्षण अनुरुप सेटलमेंट या मुवावजा राशि दिया जाय।
उपरोक्त मांगो को लेकर यहा के आसपास प्रभावित लोगो बहुत ही आक्रोस है और कंपनी के खिलाफ अनिस्चित कालिन हड़ताल हेतु नहरपाली चलो अभियान चलाई जा रही है यह जानकारी ग्राम पंचायत नहरपाली के सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर और बांकेबिहारी द्वारा दी गयी है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129