
कोटेश्वर महादेव का प्रकृति ने किया जलाभिषेक! पुलिस बल एवं बाढ आपदा प्रबंधन के साथ किया निरीक्षण,लगातार बारिश से प्रशासन अलर्ट

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि बालाघाट, 26 जुलाई 205 लांजी से लिलेश्वर बबलू खानोरकर की रिपोर्ट
लांजी क्षेत्र में विगत दिनो से लगातार बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर है, जिसके चलते बाढ़ जैसी स्थिती निर्मित हो गई है। क्षेत्र में मानसूनी दस्तक के बाद से ही लगातार वर्षा हो रही है। विगत दिनों से जारी वर्षा में लगभग सभी नदी नाले उफान पर है। छोटे बडे नाले पुल की स्थिती बंद और शुरू होते दिखाई दे रही है।वहीं प्रशासनिक अधिकारियों एवं बाढ आपदा प्रबंधन, लांजी पुलिस के द्वारा भी ऐसे स्थानों का निरीक्षण किया गया जहां बाढ़ के हालात बनते है।
एसडीएम सिंहसार ने पुलिस बल एवं बाढ आपदा प्रबंधन के साथ निरीक्षण वहीं एसडीएम लांजी के द्वारा ग्राम वासियों से अपील की गई है कि कोई भी अनायास नदी नाले, तालाबों के किनारे ना जाये, अपने मवेशी भी उक्त स्थानों पर लेकर ना जाये कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है सतर्क रहे सुरक्षित रहे।
कोटेश्वर महादेव का प्रकृति ने किया जलाभिषेक
प्रतिवर्ष प्रकृति कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक करती है लेकिन यह पहली बार हुआ है कि पहली ही बारिश में कोटेश्वर महादेव का प्रकृक्ति के द्वारा जलाभिषेक किया गया। हमेशा से देखने में आया है वर्षा काल के मध्य या सावन मास के बाद भारी बारिश होने पर यह स्थिती निर्मित हुआ करती थी लेकिन इस वर्ष दो दिन से लगातार हो रही चारिश यह स्थिती निर्मित हुई और कोटेश्वर महादेव मंदिर गर्भगृह में जल भराव हो गया अध्यात्मिक दृष्टि कोण से देखा जाये तो जिसे प्रकृक्ति के द्वारा कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाना कहा जा रहा है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें